PM Modi: मोदी का पोलैंड और यूक्रेन दौरा: द्विपक्षीय संबंधों में नई संभावनाओं की खोज…

PM Modi: भारत के प्रधानमंत्री मोदी अब पोलैंड दौरे पर निकले है आपको बता दें की इस दौरे पर जाने से पहले पीएम ने एक बयान जारी किया और उसमें कहा की ‘मैं पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क और राष्ट्रपति आंद्रेज डुडा से मिलने के लिए काफी उत्सुक हूं। इसके साथ ही मैं पोलैंड में मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों से भी मिलूंगा। इसके बाद पोलैंड से मैं यूक्रेन दौरे पर जाऊंगा और राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात करूंगा।’

pm modi in poland

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार की सुबह दो दिन के पोलैंड दौरे पर रवाना हो गए हैं। पोलैंड दौरे पर रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने कहा कि ‘वह पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क और राष्ट्रपति आंद्रेज डुडा से मिलने के लिए काफी उत्सुक हैं। इसके साथ ही उन्होंने पोलैंड में मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों से भी मिलाने की बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने बताया की पोलैंड से वह यूक्रेन दौरे पर जायेंगे और राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से भी मुलाकात करेंगे |

45 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला पोलैंड दौरा
बीते 45 वर्षों में यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली पोलैंड यात्रा है। बयान में कहा गया कि ‘पोलैंड के साथ कूटनीतिक संबंधों के 70 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री का दौरा हो रहा है। पोलैंड मध्य यूरोप में भारत का अहम व्यापारिक साझेदार है।’ 

यूक्रेन भी जाएंगे पीएम मोदी

 modi ukrain visit


आपको बता दें कि पीएम मोदी पोलैंड से यूक्रेन की राजधानी कीव जाएंगे। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला यूक्रेन दौरा है। पीएम मोदी ने अपने बयान में कहा कि वह यूक्रेन के साथ द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने को लेकर जेलेंस्की के साथ बात करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि जल्द ही यूक्रेन में शांति और स्थिरता बहाल होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि वह यूक्रेन में जारी संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान पर अपना दृष्टिकोण साझा करने के लिए राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ बातचीत की प्रतीक्षा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति जेलेंस्की के निमंत्रण पर यूक्रेन का दौरा कर रहे हैं। 

Read also: हिंडनबर्ग रिपोर्ट के आने से अडानी ग्रुप के शेयरों को हुआ भारी नुकसान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *