NZ vs ENG: Harry Brook ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने एकमात्र खिलाड़ी

0

ENG vs NZ 2nd Test: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन समाप्त हो गया। इस मैच में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड की टीम ने दिन का खेल समाप्त होने तक 3 विकेट खोकर 315 रन बना लिए थे।

ENG vs NZ 2nd Test: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन समाप्त हो चुका है। इस मैच में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और आते ही इंग्लैंड के तीन महत्वपूर्ण विकेट झटका दिए। हालांकि बाद में युवा खिलाड़ी हैरी ब्रूक आए और उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को अपना मुरीद बना लिया। ब्रूक के फिलहाल 184 रन हो गए हैं और वे दोहरे शतक के ठोकने के काफी करीब हैं। इस शानदार पारी की बदौलत उन्होंने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है और भारत के दिग्गज क्रिकेटर विनोद कांबली को पीछे छोड़ दिया।

हैरी ब्रूक ने तोड़ा विनोद कांबली द्वारा बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

इंग्लैंड के युवा खिलाड़ी हैरी ब्रूक इन दिनों खतरनाक फॉर्म में बैटिंग कर रहे हैं। वे अपनी कला और टेलेंट से सभी को अपना मुरीद बना रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट की आखिरी 9 पारियों में ब्रूक ने 4 शतक और 3 अर्धशतक जड़ चुके हैं। इस मैच में 184 रन बनाते ही उनके टेस्ट में 800 रन भी पूरे हो गए हैं। इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट में ब्रूक सबसे तेज 800 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। उन्होंने अपनी 9वीं पारी में ये कारनामा कर दिखाया है। भारत के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली का रिकॉर्ड ब्रूक ने तोड़ा है। दरअसल इससे पहले टेस्ट की 9 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड कांबली के पास था जिनके 798 रन थे वहीं ब्रूक के 800 से भी ज्यादा रन हो गए हैं और वे अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं। ब्रूक अगर 200 का आंकड़ा छू लेते हैं तो वे न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसा करने वाले 5वें अंग्रेजी खिलाड़ी बन जाएंगे। इसी के साथ 9 पारियों में 800 रन बनाने वाले वे पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

New Zealand Playing 11: टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, विल यंग, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (wk), माइकल ब्रेसवेल, टिम साउथी (c), मैट हेनरी, नील वैगनर

England Playing 11: ज़क क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), ओली रॉबिन्सन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन

Read also: PM मोदी आज मेघालय और नागालैंड में करेंगे मेगा चुनावी रैली, शिलांग में रोड शो

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *