सपने में काला सांप दिखना(sapne me kaala saanp dikhna)क्या है मतलब ?

0
सपने में काला सांप दिखना

सपने में काला सांप दिखना (sapne me kaala saanp dikhna) बहुत तरह के शुभ और अशुभ संकेत देता है. इस पोस्ट में जानिये क्या होता है जब सपने में काले रंग का सांप दिखता है…

काला सांप(black snake)

News jungal desk: अक्सर हमें सोते समय कई तरह के सपने दिखते हैं | सपने में हमें कई तरह की चीजें दिखाई देती हैं जिनका हमारे जीवन पर कई तरह से प्रभाव पड़ता है और ये सपने हमें बहुत तरह के शुभ और अशुभ संकेत भी देते है जिन पर हमें समय रहते ही ध्यान दे देना चाहिए | सपने में हमें किस रंग का सांप दिखता है उसका भी अलग-अलग मतलब होता है | सपने में सांप का दिखना हमारे जीवन में कई तरह से शुभ संकेत देता है और अशुभ संकेत भी देता हैं | यदि आपके सपने में भी सांप दिखता है तो आज हम आपको उसके पीछे की वजह बताएँगे |

सपने में क्यों दिखते हैं सांप ?

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में कालसर्प दोष हो एवं उस व्यक्ति पर राहु केतु की दशा होती है तो इसके कारण उसे सपने में अधिक सांप दिखाई देते हैं | कभी-कभी हमें निरंतर रूप से सांप के सपने दिखायी देते हैं जोकि बुरे समय, खतरे आदि का प्रतीक माना जाता है | इसके अतिरिक्त काले सांप को नकारात्मक ऊर्जा एवं अपशगुन से भी जोड़ा जाता है |

काले सांप को सपने में देखने का क्या है मतलब ?

किसी व्यक्ति को जब स्वप्न में लंबा और काला सांप दिखायी देता है तो इसे बेहद शुभ माना जाता है जिससे करियर में वृद्धि , नौकरी में प्रमोशन तथा वेतन में वृद्धि होने का संकेत मिलता है और सपने में काला सांप दिखना (sapne me kaala saanp dikhna) साथ ही साथ बिगड़े हुए काम बनने का संकेत भी देता है |

विभिन्न परिस्थितियों में काले सांप दिखने का क्या है अर्थ ?

आप को किस परिस्थिति में सपने में काला सांप दिखता है इसके भी कई अर्थ होते है आईये जानते है विस्तार में,

  1. सपने में काले सांप को मारना- यदि आपको सपने में सांप दिखता है और यदि आप काले सांप को मार रहे हैं तो इसका मतलब है, वह व्यक्ति जल्द अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने वाला है |
  2. सपने में काले सांप का जोड़ा देखना – स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति को स्वप्न में काले नाग-नागिन का जोड़ा दिखता है तो ये बहुत शुभ संकेत माना जाता है | यह स्वप्न आपकी किस्मत खुलने का दरवाज़ा माना जाता है और साथ ही साथ इस सपने के दिखने का अर्थ है की जल्द ही आपकी कोई दिल की खाव्हिश पूरी होने वाली है |
  3. सपने में काले सांप का पीछे आना – अगर किसी को काला सांप अपने पीछे काटने को दौड़ता हुआ दिखाई देता है अथवा फुंकार मारता हुआ दिखाई देता है तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह अशुभ माना जाता है और इस तरह का सपना आपको अपने दुश्मनों से सतर्क होने का प्रतीक देता है अन्यथा आपके शत्रु आपको हानि भी पहुंचा सकते हैं |
  4. सपने में काले सांप को हाथ में देखना – यदि आप सपने में काले सांप को अपने हाथ में पकडे हुए देखते हैं तो इसका मतलब है कि आपका पूरा जीवन में पूरी तरह से बदलाव लेने वाला है |
  5. सपने में काले सांप को काटते हुए देखना – इस सपने का अर्थ यह है कि आपके जीवन में आपके व्यवहारिक संबंध अच्छे नहीं हैं, और आपको धन की हानि हो सकती है |

    सपने में काला सांप दिखने के कई अर्थ हो सकते हैं. जैसे कि कोई रोग, मान, धन, छिपी हुई छवि, प्रतिष्ठा और शक्ति. सपने में काला सांप दिखना(sapne me kaala saanp dikhna) हमारे लिए डरावना सपना भी माना जाता है, परन्तु इन सपनों में एक बात अहम ये है कि सपने में काले सांप के दिखने का परिणाम हमेशा उल्टा नहीं मिलता है | काला सांप दिखना जहां एक बुरा संकेत होता है तो वहीं एक अच्छा संकेत भी होता है.

विभिन्न प्रकार के रंग के सांप का भिन्न अर्थ

भूरा सांप(brown snake)

अगर आप सपने में भूरे रंग का सांप देखते हैं तो इसका तात्पर्य है कि आपके जीवन में कुछ शुभ हो सकता है। सफलता आपका हाथ थाम सकती है। वहीं, अगर आप सपने में देखते हैं कि भूरे रंग का सांप आपके बिस्तर के नीचे है तो इसका सपने का मतलब है कि आप काफी चिंता में है। वहीं, यदि कोई शख्स सपने में भूरे रंग के सांप को खुद पर हमला करते देखता हैं तो यह इस बात का संकेत है कि आप मुसीबत में पड़ सकते हैं।

सुनहरा सांप(golden snake)

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर आप सपने में सुनहरा सांप देखते हैं तो इसका मतलब है कि आपकी किस्मत बहुत जल्द चमकने वाली है। लेकिन अगर आपको बार-बार सांप दिख रहे हैं तो इसका तात्पर्य यह हो सकता है कि आप पितृ दोष से पीड़ित हो सकते हैं।

सफ़ेद सांप(white snake)

अगर आप सपने में सफेद रंग का सांप देखते हैं तो ये एक शुभ संकेत है। सपने में सफेद सांप का दिखना शुभ माना जाता है। इसका मतलब है कि आपको भविष्य में आर्थिक दृष्टि से लाभ मिलने की प्रबल संभावना है। आर्थिक दृष्टि से आप प्रगति कर सकते हैं।

ऐसी रोचक खभरो के लिए newsjungal से जुड़े रहिये |

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed