Hyundai Grand i10 Nios 2024 का एक नया वेरिएंट को लॉन्च किया गया हैं | इस नए वेरिएंट का नाम Corporate Edition है। ग्रैंड आई10 निओस हैचबैक का यह विशेष संस्करण मैनुअल और एएमटी दोनों गियरबॉक्स विकल्पों में उपलब्ध है |
हुंडई इंडिया ने हाल ही में ग्रैंड आई10 निओस कॉर्पोरेट एडिशन 2024 को लॉन्च किया। ग्रैंड आई10 निओस हैचबैक का यह विशेष संस्करण मैनुअल और एएमटी दोनों गियरबॉक्स विकल्पों में उपलब्ध है | ऑटोमेकर के मुताबिक, हुंडई ग्रैंड आई10 निओस कॉर्पोरेट एडिशन को टेक्नोलॉजी संवर्द्धन के साथ एक स्पोर्टी और आकर्षक कार के रूप में पेश किया गया है।
Hyundai Grand I10 Nios Corporate Edition Price
2024 Hyundai Grand i10 Nios Corporate Edition की कीमत 6.93 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. ये कीमत मैनुअल गियरबॉक्स वेरिएंट की है | वहीं, AMT वेरिएंट की कीमत 7.58 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है | Corporate Edition को Magna ट्रिम और Sportz Executive ट्रिम के ऊपर जगह दी गई है |
Corporate Edition specifications
Grand i10 Nios Corporate Edition specifications की बात करें तो इसमें मैग्ना ट्रिम की तुलना में कुछ छोटे एक्सटीरियर अपडेट्स दिए गए हैं | इनमें डुअल-टोन कवर के साथ 15-इंच स्टील (I10 Nios corporate Edition tyre size) व्हील्स, एक ब्लैक रेडिएटर ग्रिल, बॉडी कलर्ड डोर हैंडल्स और ORVMs, LED टेललैम्प्स और LED DRLs शामिल हैं | इसके अलावा, इसके टेलगेट पर एक कॉर्पोरेट एम्बलम है जो इसे बाकी i10 वेरिएंट से अलग करता है |
बाकी स्टाइलिंग स्टैंडर्ड Grand i10 Nios के समान हैं | कंपनी सात कलर ऑप्शन पेश कर रही है | इनमें एटलस वाइट, टाइफून सिल्वर, टाइटन ग्रे, टील ब्लू, फिएरी रेड, स्पार्क ग्रीन और एक नया अमेजन ग्रे शेड शामिल हैं |
Grand i10 Nios Corporate Edition Features
इंटीरियर (Hyundai grand i10 nios 2024 interior) की बात करें तो ग्रैंड i10 Nios के कॉर्पोरेट एडिशन में ग्रे शेड के साथ डुअल-टोन ट्रीटमेंट दिया गया है |
इस हैचबैक में ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टमेंट, फुटवेल लाइटिंग, फ्रंट रूम लैंप, फ्रंट पैसेंजर सीट बैक पॉकेट, मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले के साथ 8.89 सेमी स्पीडोमीटर, 17.14 सेमी टचस्क्रीन डिस्प्ले, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो और ब्लूटूथ कंट्रोल, 4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम और एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं |
सुरक्षा के लिहाज से, ग्रैंड i10 Nios के कॉर्पोरेट एडिशन में 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 3-पॉइंट सीट बेल्ट, ईबीडी के साथ एबीएस तथा सेंट्रल डोर लॉकिंग आदि फ़ीचर्स स्टैंडर्ड तौर पर दिए गए हैं |
ग्रैंड i10 Nios के कॉर्पोरेट एडिशन में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जोकि 5-स्पीड मैनुअल अथवा 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ आता है | यह इंजन 82 bhp की पावर एवं 114 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है | यह वेरिएंट सीएनजी इंजन के साथ उपलब्ध नहीं है |
ऑटोमोबाइल से जुड़ी ऐसी और ख़बरों के लिए जुड़े रहिये न्यूज़ जंगल से |