Covid New Variant : भारत में फिर आएगी महामारी की खतरनाक लहर,कोविड के नए सब वेरिएंट XBB.1.16 के 48 मामले

0

पूरे देश में कोविड-19 के मामलों में एक तेज उछाल देखा जा रहा है । करीब 4 महीने के बाद देश में कोरोना के एक्टिव केस बहुत तेजी से बढ़े हैं. एक्सपर्ट आशंका जता रहे हैं कि देश में इसके पीछे कोविड-19 का नया सब वेरिएंट XBB.1.16 हो सकता है. जिसके मामले पूरी दुनिया में भारत में ही सबसे ज्यादा पाए गए हैं. भारत में अब तक कोविड-19 के इस नए सब वेरिएंट के 48 मामले सामने आए हैं

News jungal desk : भारत में कोरोना मामलों में ताजा उछाल के पीछे कोविड-19 (Covid-19) का नया सब वेरिएंट (new covid variant) XBB.1.16 हो सकता है । और दुनिया भर में कोरोना के वेरिएंट्स पर नजर रखने वाले इंटरनेशनल और भारतीय वैज्ञानिकों ने इसकी आशंका जाहिर करी है । और ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस सब वेरिएंट के सबसे ज्यादा मामले भारत से आए हैं । और भारत में अब तक कोविड के नए सब वेरिएंट XBB.1.16 के 48 मामले सामने आए हैं । इसके बाद ब्रुनेई (22), अमेरिका (15) और सिंगापुर (14) का स्थान है । और रिपोर्टों के मुताबिक यह नया सब वेरिएंट भारत सहित कम से कम चार देशों में बड़ा उछाल दिखा रहा है । और दुनिया भर में कोविड वेरिएंट पर नजर रखने वाले विशेषज्ञों ने पाया है कि XBB.1.16 कुछ इलाकों में तेजी से फैल रहा है । और जिसमें भारत भी एक है ।

भारत में कोविड-19 के नए वेरिएंट XBB.1.16 का प्रसार महाराष्ट्र और गुजरात में सबसे ज्यादा दिखाई दे रहा है । और हाल ही में सिंगापुर, अमेरिका और ब्रुनेई जाने वाले भारतीय यात्रियों में से जिनको कोरोना का संक्रमण पाया गया है । उनमें अधिकांश में XBB.1.16 संक्रमण पाया गया है । और इसलिए आशंका जताई जा रही है कि भारत में यह नया सब वेरिएंट कोरोना मामलों में ताजा उछाल के पीछे हो सकता है । यह भी संभव है कि XBB.1.16 की उत्पत्ति भारत में हुई हो और विशेषज्ञों ने कहा कि हो सकता है कि XBB.1.16 बाद में दूसरे सभी कोविड-19 वेरिएंट पर हावी हो सकता है ।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा खतरा

भारत में कोविड़ के नए वेरिएंट XBB.1.16 के 48 मामले मिले हैं । और जिसमें 39 नमूने महाराष्ट्र से, 8 गुजरात से और 1 यूपी से मिला है । भारत में शनिवार को 126 दिन के बाद एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 800 से अधिक मामले दर्ज किए गए है । केंद्र सरकार के महाराष्ट्र सरकार को आगाह करने के एक दिन बाद वहां कोविड के मामले बढ़ रहे हैं । और राज्य में कोरोनोवायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 124 दिनों के बाद 1,000 का आंकड़ा पार कर गई है । महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,029 हो गये है । जो कि एक महीने पहले की तुलना में आश्चर्यजनक बढ़ोतरी है । और जब सक्रिय मामले केवल 96 थे । और महाराष्ट्र में 14 नवंबर के बाद पहली बार 1,000 से अधिक सक्रिय मामले सामने आए हैं ।

H3N2 वायरस भी हुआ खतरनाक
इसके अलावा इन्फ्लूएंजा ए वायरस जैसे H1N1 और H3N2 के मामलों में भी बहुत ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई है । और H3N2 को लेकर महाराष्ट्र हाई अलर्ट पर है । और इसे लेकर दिल्ली में भी एडवाइजरी जारी करी गई है । और बहरहाल H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस से भारत में होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है । और बदलते मौसम के मद्देनजर H3N2 इन्फ्लूएंजा के प्रकोप के बढ़ते जोखिम के बीच महाराष्ट्र के सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है । दिल्ली में सरकार ने एक एडवाइजरी जारी कर लोगों और खासकर बच्चों और बुजुर्गों से विशेष सावधानी बरतने की अपील करी है । लोगों को सभी कोविड प्रोटोकाल का पालन करने का आग्रह किया गया है

Read also : UP Weather: कई जिलों में ओलावृष्टि और बारिश की चेतावनी

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed