WPL 2026: लगातार पांचवीं जीत के साथ RCB ने किया प्लेऑफ में प्रवेश, गौतमी नाइक की शानदार पारी बनी जीत की नींव


 विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का शानदार प्रदर्शन जारी है। टीम ने लगातार पांचवां मुकाबला जीतते हुए प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस अहम मुकाबले में RCB की जीत की सबसे बड़ी नायिका रहीं गौतमी नाइक, जिन्होंने दबाव भरी स्थिति में 55 गेंदों में 73 रन की बेहतरीन पारी खेली और टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने महज 9 रन के स्कोर पर अपने दो अहम विकेट गंवा दिए थे, जिससे एक समय ऐसा लग रहा था कि RCB बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाएगी। शुरुआती झटकों के बाद बल्लेबाजी क्रम दबाव में आ गया, लेकिन यहीं से गौतमी नाइक ने मोर्चा संभाला।

गौतमी नाइक ने एक छोर संभालते हुए समझदारी और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाया। उन्होंने खराब शुरुआत के बावजूद संयम नहीं खोया और धीरे-धीरे रन गति को बढ़ाया। उनकी 73 रनों की पारी में शानदार चौके और अहम मौकों पर लगाए गए बाउंड्री शॉट्स शामिल रहे। उन्होंने बीच के ओवरों में रन गति को संभाले रखा और अंतिम ओवरों में तेजी से रन जोड़कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

RCB ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। गौतमी के अलावा अन्य बल्लेबाजों ने भी छोटे-छोटे योगदान दिए, जिससे टीम एक मजबूत स्थिति में पहुंच सकी। खराब शुरुआत के बाद इस स्कोर तक पहुंचना RCB के आत्मविश्वास और टीमवर्क को दर्शाता है।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी विरोधी टीम पर RCB के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही दबाव बना दिया। सटीक लाइन-लेंथ और कसी हुई फील्डिंग के दम पर RCB ने रन गति को नियंत्रित रखा। विकेट गिरते चले गए और विपक्षी टीम लक्ष्य तक पहुंचने में नाकाम रही। इस तरह RCB ने मुकाबला अपने नाम कर लिया।

लगातार पांचवीं जीत के साथ RCB न सिर्फ पॉइंट्स टेबल में मजबूत स्थिति में पहुंच गई है, बल्कि प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली शुरुआती टीमों में भी शामिल हो गई है। टीम का आत्मविश्वास चरम पर है और मौजूदा फॉर्म को देखते हुए RCB को WPL 2026 के खिताब का मजबूत दावेदार माना जा रहा है।

अब RCB की नजरें लीग स्टेज के बचे मुकाबलों में अपनी लय बरकरार रखते हुए टॉप पोजिशन हासिल करने पर होंगी। गौतमी नाइक की यह पारी टूर्नामेंट की यादगार पारियों में गिनी जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ