IPL 2026 ऑक्शन की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और फैंस के साथ-साथ सभी टीमें भी इस बड़े दिन का उत्सुकता से इंतजार कर रही हैं। इस साल का मिनी-ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी (UAE) में आयोजित किया जाएगा, जिसमें कुल 359 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। हर फ्रेंचाइज़ी अपने स्क्वॉड को मजबूत बनाने और खाली स्लॉट भरने के लिए रणनीतिक खरीदारी करने की तैयारी में है।
सभी 10 टीमों ने पहले ही अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। इसी आधार पर उनके पास बचे पर्स और उपलब्ध स्लॉट्स तय हुए हैं। इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) सबसे ज्यादा पर्स लेकर ऑक्शन में उतर रही है। टीम के पास 64.30 करोड़ रुपये की भारी रकम है और कुल 13 स्लॉट भरने हैं। इतने बड़े पर्स के साथ KKR कई बड़े नामों पर दांव लगा सकती है।
इसके विपरीत, मुंबई इंडियंस (MI) की स्थिति बिल्कुल उलट है। टीम के पास केवल 2.75 करोड़ रुपये का छोटा सा पर्स बचा है और 5 स्लॉट खाली हैं। ऐसे में मुंबई को बेहद सोच-समझकर खिलाड़ियों पर बोली लगानी होगी।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इस बार बड़ा फैसला लेते हुए रवींद्र जडेजा और सैम करन जैसे दो दिग्गज खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। इन दोनों को छोड़ने के बाद CSK के पास 43.40 करोड़ रुपये का पर्स और 9 स्लॉट उपलब्ध हैं। उनकी रणनीति पर सबकी नजर रहेगी क्योंकि टीम को मिडल-ऑर्डर और ऑलराउंडर स्लॉट मजबूत करने की जरूरत है।
दूसरी तरफ, राजस्थान रॉयल्स (RR) ने जडेजा और सैम करन को अपने स्क्वॉड में जगह दी है। अब उनकी जेब में 16.05 करोड़ रुपये बचे हैं और टीम को कुल 9 स्लॉट भरने हैं। जडेजा और करन के आने से RR का ऑलराउंडर विभाग मजबूत हुआ है, लेकिन पर्स कम होने के चलते उन्हें बाकी स्लॉट भरने में सावधानी रखनी होगी।
ऑक्शन से पहले टीमें अपनी रणनीतियों को अंतिम रूप देने में जुटी हैं—कौन बड़े खिलाड़ी को लेगा, कौन घरेलू टैलेंट पर भरोसा करेगा और किस टीम की रणनीति सबसे मजबूत साबित होगी—इन सवालों का जवाब 16 दिसंबर को मिल जाएगा।
.jpg)
0 टिप्पणियाँ