Health Tips: बाथरूम में टूथब्रश रखना क्यों हो सकता है खतरनाक? जानें ओरल हाइजीन से जुड़ी 4 जरूरी बातें

रोजाना दांत साफ करने के लिए टूथब्रश हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसे गलत जगह पर रखना आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है? अक्सर लोग सुविधा के लिए टूथब्रश को बाथरूम में ही रखते हैं, जबकि यही आदत ओरल हाइजीन और संपूर्ण स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल सकती है। आइए जानते हैं कि बाथरूम में टूथब्रश रखना क्यों जोखिम भरा है और ओरल हाइजीन बनाए रखने के लिए किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

1. बैक्टीरिया और कीटाणुओं का खतरा

बाथरूम में टॉयलेट फ्लश करने पर हवा में सूक्ष्म बैक्टीरिया फैल जाते हैं, जिन्हें एरोसोल्स कहा जाता है। ये कीटाणु आसपास रखी चीजों पर आसानी से जम सकते हैं, जिनमें टूथब्रश भी शामिल है। ऐसे दूषित ब्रश से दांत साफ करने पर बैक्टीरिया सीधे मुंह में पहुंच सकते हैं, जिससे संक्रमण और पेट से जुड़ी समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है।

2. नमी वाला माहौल बढ़ाता है जर्म्स

बाथरूम आमतौर पर नम रहता है और नमी बैक्टीरिया व फंगस के पनपने के लिए आदर्श माहौल होती है। अगर टूथब्रश ठीक से सूख नहीं पाता, तो उस पर जर्म्स तेजी से बढ़ सकते हैं, जो मसूड़ों और दांतों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

3. टूथब्रश रखने की सही जगह क्या हो?

टूथब्रश को हमेशा खुले और सूखे स्थान पर रखें, जहां पर्याप्त हवा आती हो। अगर बाथरूम में रखना जरूरी हो, तो टॉयलेट सीट से दूर रखें और फ्लश करते समय ढक्कन बंद रखें। बेहतर होगा कि ब्रश को किसी कवर में रखने की बजाय खुला रखें ताकि वह जल्दी सूख सके।

4. ओरल हाइजीन के लिए अन्य जरूरी आदतें

हर 3 महीने में टूथब्रश बदलें या ब्रिसल्स खराब होते ही नया ब्रश लें।

दिन में कम से कम दो बार ब्रश करें और जीभ की सफाई भी जरूर करें।

ब्रश इस्तेमाल के बाद उसे अच्छे से धोकर सीधा खड़ा रखें।

परिवार के सदस्यों के टूथब्रश अलग-अलग रखें और आपस में न छुएं।


क्यों जरूरी है इन बातों का ध्यान रखना?

ओरल हाइजीन सिर्फ दांतों की सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पूरे शरीर के स्वास्थ्य से जुड़ी होती है। गंदे टूथब्रश से मुंह के छाले, मसूड़ों की सूजन, बदबू और यहां तक कि पाचन से जुड़ी समस्याएं भी हो सकती हैं।

कुल मिलाकर, टूथब्रश को सही तरीके और सही जगह पर रखना आपकी छोटी-सी आदत हो सकती है, लेकिन इसका असर आपकी सेहत पर बड़ा पड़ता है। थोड़ी-सी सावधानी अपनाकर आप अपने दांतों और पूरे शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ