टेक्नोलॉजी दिग्गज Google ने एंड्रॉयड यूजर्स की सुरक्षा को एक नई ऊंचाई पर ले जाते हुए एक बेहद खास और जान बचाने वाला फीचर पेश किया है। Android Emergency Live Video नाम का यह नया फीचर इमरजेंसी के समय लोगों के लिए किसी देवदूत से कम नहीं होगा। इसकी मदद से अब संकट में फंसा व्यक्ति इमरजेंसी कॉल के दौरान लाइव वीडियो शेयर कर सकेगा, जिससे रेस्क्यू टीम को मौके की सही स्थिति समझने में आसानी होगी।
क्या है Android Emergency Live Video फीचर?
Android Emergency Live Video फीचर के जरिए यूजर किसी आपात स्थिति में केवल आवाज के जरिए नहीं, बल्कि लाइव वीडियो के माध्यम से भी अपनी स्थिति बता सकेगा। जब कोई व्यक्ति इमरजेंसी कॉल करेगा, तो वह कॉल रिसीव करने वाली इमरजेंसी सर्विस को अपने आसपास के हालात का लाइव वीडियो दिखा सकेगा। इससे रेस्क्यू टीम को अंदाजा लग सकेगा कि हादसा कितना गंभीर है और किस तरह की मदद तुरंत भेजनी चाहिए।
कैसे करेगा यह फीचर काम?
इस फीचर के एक्टिव होने पर इमरजेंसी कॉल के दौरान यूजर को लाइव वीडियो शेयर करने का विकल्प मिलेगा। खास बात यह है कि वीडियो तभी शेयर होगा जब यूजर खुद इसकी अनुमति देगा। यानी बिना इजाजत कैमरा ऑन नहीं होगा। लाइव वीडियो के जरिए आग, एक्सीडेंट, मेडिकल इमरजेंसी या किसी प्राकृतिक आपदा जैसी स्थिति को रेस्क्यू टीम तुरंत देख सकेगी।
क्यों है यह फीचर इतना अहम?
अक्सर इमरजेंसी के समय लोग घबराहट में सही जानकारी नहीं दे पाते। कई बार आवाज के जरिए स्थिति समझाना मुश्किल हो जाता है, खासकर जब कॉल करने वाला घायल हो या आसपास शोर हो। ऐसे में लाइव वीडियो रेस्क्यू टीम के लिए आंखों देखी स्थिति जैसा काम करेगा। इससे सही संसाधन, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड या पुलिस को समय पर भेजा जा सकेगा और कीमती समय बचेगा।
प्राइवेसी और सुरक्षा का भी रखा गया ध्यान
Google ने इस फीचर में यूजर्स की प्राइवेसी का खास ध्यान रखा है। लाइव वीडियो तभी शुरू होगा जब यूजर खुद इसे ऑन करेगा और इमरजेंसी खत्म होते ही वीडियो शेयरिंग बंद हो जाएगी। वीडियो को रिकॉर्ड या सेव नहीं किया जाएगा, जिससे निजी जानकारी के दुरुपयोग की आशंका कम होगी।
किन यूजर्स को मिलेगा फायदा?
यह फीचर खास तौर पर रोड एक्सीडेंट, मेडिकल इमरजेंसी, आग लगने, बाढ़ या भूकंप जैसी स्थितियों में बेहद उपयोगी साबित हो सकता है। बुजुर्ग, अकेले रहने वाले लोग और ज्यादा यात्रा करने वाले यूजर्स के लिए यह फीचर जीवनरक्षक साबित हो सकता है।
कब और कैसे मिलेगा यह फीचर?
Google धीरे-धीरे इस फीचर को एंड्रॉयड डिवाइसेज में रोलआउट कर रहा है। उम्मीद है कि आने वाले समय में यह ज्यादा देशों और इमरजेंसी सर्विस सिस्टम के साथ इंटीग्रेट किया जाएगा।
कुल मिलाकर, Android Emergency Live Video फीचर स्मार्टफोन को सिर्फ एक गैजेट नहीं, बल्कि संकट के समय जीवन बचाने वाला सच्चा सहायक बना देता है।
0 टिप्पणियाँ