Amazon का भारत पर बड़ा दांव: कंपनी करेगी ₹3 लाख करोड़ का निवेश, AI–एक्सपोर्ट और नौकरी निर्माण पर फोकस


 भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को नई गति देने के लिए वैश्विक ई-कॉमर्स दिग्गज Amazon ने ऐतिहासिक घोषणा की है। कंपनी ने बताया कि वह 2030 तक भारत में 35 अरब डॉलर (लगभग ₹3 लाख करोड़) का भारी-भरकम निवेश करेगी। यह निवेश Amazon Web Services (AWS), ई-कॉमर्स एक्सपोर्ट, लॉजिस्टिक्स, डिलीवरी नेटवर्क और भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने पर केंद्रित होगा।

इस घोषणा की खास बात यह है कि यह कदम Microsoft द्वारा भारत में 17.5 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा के कुछ घंटों बाद आया है। इससे साफ है कि दुनिया की दिग्गज टेक कंपनियां आने वाले वर्षों में भारत को एआई और डिजिटल टेक्नोलॉजी के सबसे बड़े हब के रूप में देख रही हैं।

AI और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर

Amazon ने बताया कि भारत में AI की तेजी से बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी बड़े पैमाने पर क्लाउड डेटा सेंटर स्थापित करेगी। AWS का विस्तार देश में छोटे-बड़े सभी उद्योगों के लिए सस्ती और सुरक्षित क्लाउड सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। इसके साथ ही जनरेटिव AI मॉडल, मशीन लर्निंग और ऑटोमेशन टेक्नोलॉजी के विकास को बढ़ावा मिलेगा।

भारत को ग्लोबल एक्सपोर्ट हब बनाने की योजना

Amazon भारत को अपने ग्लोबल एक्सपोर्ट नेटवर्क का प्रमुख केंद्र बनाना चाहती है। कंपनी का लक्ष्य है कि 2030 तक भारत से 20 अरब डॉलर के निर्यात को सक्षम बनाया जाए। इसके लिए देश के लाखों MSMEs, कारीगरों और स्थानीय ब्रांडों को वैश्विक मार्केट से सीधे जोड़ने की योजना बनाई गई है।

लाखों नई नौकरियों का सृजन

Amazon के अनुसार यह निवेश भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए रोजगार के नए अवसर खोलेगा। कंपनी आने वाले वर्षों में टेक, डेटा एनालिटिक्स, वेयरहाउसिंग, लॉजिस्टिक्स, AI इंजीनियरिंग और रिटेल ऑपरेशंस जैसे क्षेत्रों में लाखों सीधे और परोक्ष रोजगार उत्पन्न करेगी।

भारत में निवेश की बढ़ती प्रतिस्पर्धा

कई विश्लेषक इस बात पर जोर दे रहे हैं कि Google, Microsoft, Amazon, Meta और अन्य कंपनियों के बड़े निवेश यह संकेत देते हैं कि एआई और क्लाउड कंप्यूटिंग का भविष्य भारत में तेजी से आकार ले रहा है। बढ़ती डिजिटल आबादी और 5G इंफ्रास्ट्रक्चर इस इकोसिस्टम के विस्तार को और मजबूत बना रहे हैं।

Amazon की यह घोषणा भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था में न सिर्फ विश्वास दिखाती है, बल्कि आने वाले दशक में देश की टेक्नोलॉजी क्षमता और रोजगार वृद्धि की दिशा भी तय करती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ