लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने अपने यूज़र्स की प्राइवेसी और सुरक्षा को और मजबूत करते हुए एक नया सिक्योरिटी फीचर लॉन्च किया है — पासकी (Passkey)। इस फीचर की मदद से यूज़र्स अपने चैट बैकअप को पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित रख सकेंगे। खास बात यह है कि अब बैकअप एक्सेस करने के लिए पासवर्ड याद रखने की जरूरत नहीं होगी। फिंगरप्रिंट, फेस रिकग्निशन या स्क्रीन लॉक से ही वेरिफिकेशन हो जाएगा।
पासकी फीचर क्या है?
पासकी एक डिजिटल सुरक्षा चाबी की तरह काम करती है, जो आपके डिवाइस में ही सुरक्षित रहती है।
इसकी मदद से—
-
आपका बैकअप बिना पासवर्ड टाइप किए एक्सेस हो सकेगा
-
अकाउंट हैकिंग की संभावना कम हो जाएगी
-
आपके डेटा की सुरक्षा एक और लेवल पर पहुंच जाएगी
पासकी कैसे काम करती है?
पासकी बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन पर आधारित है।
आप निम्न तरीकों से वेरिफाई कर सकते हैं:
-
फिंगरप्रिंट स्कैन
-
फेस अनलॉक
-
पैटर्न / पिन / पासकोड (स्क्रीन लॉक)
इससे पासवर्ड चोरी होने या भूल जाने की समस्या भी खत्म हो जाएगी।
पासकी फीचर को कैसे एक्टिवेट करें?
व्हाट्सएप सेटिंग्स खोलें
Account में जाएं
Passkeys या Two-step verification सेक्शन चुनें
ऑन-स्क्रीन निर्देशों के अनुसार सेटअप पूरा करें
बायोमेट्रिक या स्क्रीन लॉक की अनुमति दें
बस! आपका चैट बैकअप अब और सुरक्षित हो जाएगा।
फीचर क्यों खास है?
-
पासवर्ड चोरी या लीक होने का खतरा कम
-
नई डिवाइस में अकाउंट लॉगिन करना होगा आसान
-
एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन की सुरक्षा और मजबूत
-
साइबर फ्रॉड और अनऑथराइज्ड एक्सेस पर रोक
किन यूज़र्स के लिए उपलब्ध?
यह फीचर फिलहाल एंड्रॉयड और iOS—दोनों प्लेटफॉर्म्स पर धीरे-धीरे रोलआउट किया जा रहा है।
आने वाले दिनों में सभी यूज़र्स तक पहुँच जाएगा।
व्हाट्सएप का यह नया अपडेट प्राइवेसी को लेकर बढ़ती चिंताओं को ध्यान में रखते हुए बेहद महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। अब आपकी निजी चैट्स और बैकअप पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित रहेंगे।
.jpg)
0 टिप्पणियाँ