Tesla Controversy: सैम ऑल्टमैन ने 7 साल बाद मांगा रिफंड, टेस्ला ने दिया चौंकाने वाला जवाब


 ओपनएआई के संस्थापक और सीईओ सैम ऑल्टमैन ने इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उन्होंने जुलाई 2018 में टेस्ला वाहन के लिए 45,000 डॉलर (करीब 37 लाख रुपये) की प्री-रिजर्वेशन फीस का भुगतान किया था, लेकिन सात साल बीत जाने के बाद भी उन्हें कार की डिलीवरी नहीं मिली।

ऑल्टमैन के अनुसार, लंबे इंतजार के बाद जब उन्होंने टेस्ला से भुगतान राशि वापस लौटाने की मांग की, तो कंपनी की ओर से उन्हें यह कहते हुए जवाब दिया गया कि रिफंड फिलहाल संभव नहीं है। कंपनी ने दावा किया कि यह राशि रद्द न की जाने वाली (non-refundable) बुकिंग फीस के रूप में ली गई थी, इसलिए इसे वापस नहीं किया जा सकता।

यह मामला सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि सैम ऑल्टमैन टेक जगत की एक बड़ी और प्रतिष्ठित शख्सियत हैं। लोग टेस्ला की बुकिंग और डिलीवरी नीतियों पर सवाल उठा रहे हैं।

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से टेस्ला कई मॉडलों की लेट डिलीवरी और प्री-ऑर्डर कैंसिलेशन को लेकर विवादों में रही है। कंपनी पर पहले भी यह आरोप लग चुका है कि वह ग्राहकों से भारी बुकिंग राशि लेती है, लेकिन वाहनों की डिलीवरी के लिए तय समय सीमा का पालन नहीं करती।

इस मुद्दे पर अभी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की ओर से कोई प्रत्यक्ष बयान सामने नहीं आया है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि मामला यदि कानूनी रूप लेता है, तो इसमें टेस्ला को जवाब देना पड़ सकता है।

सैम ऑल्टमैन और टेस्ला के बीच यह विवाद आने वाले दिनों में और गहराने की संभावना है। वहीं, ऑल्टमैन के समर्थन में कई तकनीकी उद्योग से जुड़े बड़े नाम भी आवाज उठा सकते हैं। फिलहाल, यह देखना दिलचस्प होगा कि टेस्ला इस प्रकरण पर क्या रुख अपनाती है और ग्राहक अधिकारों से जुड़े इस सवाल का समाधान कैसे होता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ