INC का बड़ा आरोप: ‘युवाओं का भविष्य चुराया जा रहा, जेन-ज़ी को सच देखना चाहिए’ – राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि देश के युवाओं का भविष्य चोरी किया जा रहा है और इस सच्चाई को जेन-ज़ी (Gen-Z) यानी नई पीढ़ी को ज़रूर समझना चाहिए। राहुल गांधी ने कहा कि शिक्षा, नौकरियों और लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमले से युवा पीढ़ी का भविष्य खतरे में पड़ गया है।

उन्होंने भाजपा पर सीधे निशाना साधते हुए कहा कि भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग ने भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर कर दिया है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सरकार ने संस्थानों का दुरुपयोग कर मतदाताओं को प्रभावित करने और चुनाव प्रणाली को अपने पक्ष में करने का प्रयास किया है। उनके अनुसार, यह सिर्फ राजनीतिक लड़ाई नहीं बल्कि भारतीय युवाओं के सपनों और अधिकारों को सुरक्षित रखने की लड़ाई है।

राहुल गांधी ने यह भी याद दिलाया कि उन्होंने पहले ही चेतावनी दी थी कि भाजपा “वोट चोरी” के बड़े घोटाले में लिप्त है। उन्होंने कहा कि “एक सितंबर को मैंने साफ कहा था कि भाजपा जल्द ही पकड़ी जाएगी। हमने ‘वोट चोरी’ से जुड़े जिस घोटाले को उजागर किया है, वह अभी केवल शुरुआत है।” उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि “महादेवपुरा से जुड़ा खुलासा तो सिर्फ एटम बम था, जबकि हमारे पास अभी हाइड्रोजन बम बाकी है।”

कांग्रेस नेता का कहना है कि यह सिर्फ एक लोकल समस्या नहीं बल्कि राष्ट्रीय संरचना को हिलाने वाला बड़ा भ्रष्टाचार है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में वे और भी सबूत व खुलासे सार्वजनिक करेंगे, जिससे यह साफ हो जाएगा कि कैसे वोटों की चोरी कर लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है।

उन्होंने जेन-ज़ी को विशेष रूप से संबोधित करते हुए कहा कि इंटरनेट और सोशल मीडिया के युग में जागरूक रहना बेहद आवश्यक है। राहुल गांधी ने युवाओं से अपील की कि वे फेक नैरेटिव और प्रोपेगेंडा से सावधान रहें और सच्चाई की आवाज़ को पहचानें। उन्होंने कहा कि युवा ही भारत का भविष्य हैं, इसलिए उन्हें यह समझने की ज़रूरत है कि लोकतंत्र सुरक्षित रहेगा तो ही उनकी आकांक्षाएँ पूरी होंगी।

अंत में, राहुल गांधी ने यह कहते हुए भाजपा सरकार को चेतावनी दी कि कांग्रेस लोकतंत्र और युवाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगी। उन्होंने वादा किया कि आने वाले समय में यह लड़ाई और तेज़ होगी, और देश के लोग असली सच्चाई जरूर जानेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ