FASTag: अब बिना झंझट के होगा अपडेट — NHAI ने लागू किया नया KYC सिस्टम | जानें पूरा प्रोसेस


 नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने FASTag से जुड़े यूजर्स की परेशानी कम करने और सिस्टम को अधिक पारदर्शी बनाने के लिए नया KYC सिस्टम लागू कर दिया है। इसका उद्देश्य फास्टैग के गलत इस्तेमाल और फर्जी टैग्स पर लगाम लगाना है।

अब FASTag की KYC अपडेट प्रक्रिया पहले की तुलना में काफी आसान होगी और यूजर्स अपने टैग को समय पर अपडेट रख सकेंगे।

 नया FASTag KYC क्यों जरूरी?

NHAI के अनुसार—
🔹 कई लोग एक ही FASTag को अलग-अलग गाड़ियों में उपयोग कर रहे थे
🔹 फर्जी या गलत दस्तावेज़ों का इस्तेमाल बढ़ रहा था
🔹 KYC अधूरी रहने से पेमेंट फेल होने की शिकायतें बढ़ीं

इन्हीं समस्याओं को हल करने के लिए यह नया सिस्टम शुरू किया गया है।

FASTag KYC Update कैसे करें? (स्टेप-बाय-स्टेप)

 My FASTag App या बैंक की FASTag वेबसाइट/App खोलें
 अपना मोबाइल नंबर/वाहन नंबर से लॉगिन करें
KYC Update सेक्शन चुनें
 मांगे गए डॉक्यूमेंट अपलोड करें:
✔ आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट
✔ RC (वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट)
 सबमिट पर क्लिक करें
 Verification पूरा होने पर KYC Approved हो जाएगी ✅

⏱ पूरी प्रक्रिया कुछ मिनट में पूरी हो जाती है।

 KYC न होने पर क्या होगा?

अगर FASTag यूजर अपनी KYC अपडेट नहीं करता, तो—
 FASTag ब्लॉक हो सकता है
 टोल प्लाजा पर पेमेंट फेलियर की परेशानी
 कंटीन्यू इस्तेमाल न करने पर पेनल्टी भी लग सकती है

इसलिए NHAI ने जल्द से जल्द KYC अपडेट करने की सलाह दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ