उत्तर प्रदेश डेफ संगठन के सेक्रेटरी सौरभ श्रीवास्तव जी ने जानकारी प्रदान की 16 नवंबर से 26 नवंबर तक टोक्यो जापान में डेफ ओलंपिक का आयोजन हो रहा है। जिसमें यह सौभाग्य की बात है कि कानपुर से श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव महिला टीम की मैनेजर के रूप में व डॉक्टर अभिषेक बाजपाई फिजियोथैरेपिस्ट के रूप में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। डेफ ओलंपिक में उत्तर प्रदेश से 6 खिलाड़ी प्रतिभा कर रहे हैं जिनकी सूची निम्न है। सचिव सौरभ श्रीवास्तव जी द्वारा कानपुर में डेफ संगठन का गठन किया गया है वह निरंतर डेफ को बढ़ावा देने के लिए प्रगतिशील हैं।
उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों की सूची निम्न है:
विवेक राणा (एथलेटिक्स) बिजनौर
प्रगति केसरवानी (जूडो) इलाहाबाद
तनुज कुमार (कुश्ती) गाजियाबाद
आदित्या यादव (बैडमिंटन) गोरखपुर
हर्ष कुमार (गोल्फ) नोएडा व
अर्चना पांडे (टेबल टेनिस) लखनऊ

0 टिप्पणियाँ