Womens World Cup: पाकिस्तान की महिला टीम की फील्डिंग ने कराया शर्मसार, कैच लेते वक्त दो खिलाड़ी आपस में भिड़ीं


 महिला विश्व कप के दौरान पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पाकिस्तान की दो खिलाड़ी कैच लेने के प्रयास में आपस में टकरा जाती हैं। यह दृश्य देखकर दर्शक हैरान रह गए और सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की फील्डिंग को लेकर मज़ाक उड़ाने लगे।

यह घटना मैच के दौरान तब हुई जब विरोधी टीम की बल्लेबाज़ ने हवा में ऊँचा शॉट खेला। गेंद के नीचे दो फील्डर दौड़ पड़ीं, लेकिन समन्वय की कमी के कारण दोनों खिलाड़ी आपस में टकरा गईं और गेंद ज़मीन पर गिर गई। यह नज़ारा देखने के बाद स्टेडियम में मौजूद दर्शकों के साथ-साथ ऑनलाइन दर्शकों ने भी पाकिस्तान की फील्डिंग पर तंज कसे।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यूज़र्स ने इस वीडियो को खूब शेयर किया और कई मीम्स भी बनाए। कुछ लोगों ने इसे पाकिस्तान पुरुष टीम की “फील्डिंग मिस्टेक्स” की परंपरा का हिस्सा बताया, जबकि अन्य ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि “पाकिस्तान की फील्डिंग में अब जेंडर इक्वलिटी आ गई है।”

हालांकि, राहत की बात यह रही कि टकराने के बावजूद दोनों खिलाड़ियों को कोई गंभीर चोट नहीं लगी। दोनों ने कुछ समय के बाद फिर से खेलना जारी रखा। टीम मैनेजमेंट की ओर से बताया गया कि खिलाड़ी सुरक्षित हैं और मैच के बाद उनकी जांच भी की गई।

इस घटना ने एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट में फील्डिंग की कमजोरियों को उजागर किया है। पुरुष टीम की तरह महिला टीम को भी समन्वय और कम्युनिकेशन पर काम करने की जरूरत है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की गलतियां बड़े टूर्नामेंट में टीम के आत्मविश्वास को प्रभावित कर सकती हैं।

फिलहाल, यह वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है और क्रिकेट प्रेमी इसे मज़ाकिया अंदाज़ में शेयर कर रहे हैं। पाकिस्तान की महिला टीम भले ही मैच हार गई हो, लेकिन उनकी यह फील्डिंग गलती सोशल मीडिया पर “हिट” हो गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ