महिला विश्व कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले ने मैदान के बाहर भी खूब सुर्खियां बटोरीं। एक ओर जहां भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 88 रनों के बड़े अंतर से हराया, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर कुछ पाकिस्तानी यूज़र्स द्वारा की गई नस्लीय टिप्पणियों ने विवाद को जन्म दे दिया। भारतीय खिलाड़ियों और फैंस ने इन टिप्पणियों का करारा जवाब देकर यह साफ कर दिया कि खेल में नफरत और भेदभाव की कोई जगह नहीं है।
.jpg)
0 टिप्पणियाँ