US-India Relations: ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा “शानदार दिखने वाले और मजबूत नेता”


 अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अक्सर अपने भाषणों में भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ज़िक्र करते रहे हैं। एक बार फिर उन्होंने दक्षिण कोरिया में आयोजित एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (APEC) सम्मेलन की सीईओ वार्ता के दौरान पीएम मोदी को लेकर बड़ी टिप्पणी की। ट्रंप ने भारत–अमेरिका संबंधों को मजबूत बताते हुए व्यापार समझौते की संभावनाओं पर भी संकेत दिए।

मोदी को बताया “शानदार दिखने वाला व्यक्ति”

अपने संबोधन में ट्रंप ने कहा कि नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे शानदार दिखने वाले और प्रभावशाली नेताओं में शामिल हैं। ट्रंप ने उन्हें “फादर-लाइक” और मजबूत व्यक्तित्व वाला नेता बताते हुए कहा कि भारत के लोग उन पर पूरा भरोसा करते हैं। उन्होंने यह भी जोड़ा कि मोदी के नेतृत्व में भारत वैश्विक मंच पर अपनी एक नई पहचान बना रहा है।

भारत–पाकिस्तान संघर्ष के समय बातचीत का उल्लेख

ट्रंप ने भाषण में उस समय की भी याद दिलाई जब भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव बढ़ गया था। उन्होंने दावा किया कि उस चुनौतीपूर्ण समय में उन्होंने पीएम मोदी से बात की थी और शांति बहाल करने के लिए अपनी भूमिका निभाई थी। ट्रंप के अनुसार, भारत–पाक संघर्ष के दौरान तनाव बेहद गंभीर था, लेकिन कूटनीतिक प्रयासों ने स्थिति को नियंत्रण में रखने में मदद की।

व्यापार समझौते पर दिए संकेत

डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा कि भारत और अमेरिका के बीच आर्थिक रिश्ते काफी तेजी से बढ़ रहे हैं और दोनों देशों के बीच एक महत्वपूर्ण व्यापार समझौता भविष्य में हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत दुनिया की सबसे बड़ी और तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है, इसलिए अमेरिकी कंपनियों के लिए भारत बड़ा अवसर है।

भारत-अमेरिका साझेदारी को बताया महत्वपूर्ण

ट्रंप के अनुसार, लोकतंत्र, सामरिक सुरक्षा और व्यापार—ये तीन बड़े स्तंभ भारत और अमेरिका को मजबूत साझेदार बनाते हैं। दोनों देश इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में स्थिरता और शांति बनाए रखने की दिशा में मिलकर काम कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ