PM Modi Rally in Bihar: छठी मैया के अपमान का आरोप, RJD-कांग्रेस पर बरसे प्रधानमंत्री


 बिहार विधानसभा चुनाव के माहौल में राजनीतिक बयानबाज़ी लगातार तेज़ होती जा रही है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छह दिनों के भीतर दूसरी बार बिहार का दौरा किया और मुज़फ्फरपुर में एक विशाल चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों—RJD और कांग्रेस—पर तीखा हमला बोला और खासकर छठ पर्व को लेकर दिए गए बयानों पर अपनी नाराज़गी जताई।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि छठ पूजा बिहार और पूर्वी भारत की सबसे बड़ी आस्था और लोकपरंपरा का प्रतीक है। यह सिर्फ त्योहार नहीं, बल्कि माताओं-बहनों की श्रद्धा और सूर्य देव व छठी मैया के प्रति समर्पण का पर्व है। मोदी ने आरोप लगाया कि राजद-कांग्रेस गठबंधन के नेता इस आस्था का सम्मान करने के बजाय इसे “ड्रामा” बताते हैं, जो करोड़ों श्रद्धालुओं की भावनाओं को ठेस पहुँचाता है। उन्होंने कहा कि छठी मैया की पूजा को नाटक बताना इस पवित्र परंपरा का अपमान है और जनता इसे कभी माफ़ नहीं करेगी।

मोदी ने अपनी रैली में हाल ही में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा दिए गए छठ पूजा से जुड़े बयान को भी निशाने पर लिया। उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि जो लोग अपनी राजनीति को चमकाने के लिए आस्था का मज़ाक उड़ाते हैं, वे जनता से दूर होते जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार की संस्कृति, यहां की परंपराएँ और यहां की मातृशक्ति पर हमें गर्व है, और उनका सम्मान करना हर राजनीतिक दल का दायित्व है।

उन्होंने आगे कहा कि NDA सरकार बिहार के विकास के लिए पूरी तरह संकल्पित है और आने वाले समय में यहां शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और रोजगार के क्षेत्र में बड़े बदलाव दिखाई देंगे। मोदी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि विकास की इस यात्रा को बाधित न होने दें और ऐसे लोगों से सावधान रहें जो चुनाव आते ही बिहार की संस्कृति को नीचा दिखाने लगते हैं।

रैली में उमड़ी भीड़ को देखते हुए मोदी ने विश्वास जताया कि जनता सच्चाई को पहचानती है और वह उन लोगों के साथ खड़ी है जो बिहार की प्रगति और उसकी सांस्कृतिक विरासत की रक्षा के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “हमारा संकल्प है—बिहार को आत्मनिर्भर बनाना और यहां के युवाओं के सपनों को पंख देना।”

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ