भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय पारी में एक बड़ा मोड़ देखने को मिला। शानदार फॉर्म में चल रहे यशस्वी जायसवाल दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन एक गलतफहमी के चलते रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। इस घटना ने न केवल दर्शकों बल्कि खुद यशस्वी को भी बेहद निराश किया।
भारतीय टीम पहले सत्र में मजबूत स्थिति में थी, जब यशस्वी और शुभमन गिल के बीच साझेदारी तेजी से आगे बढ़ रही थी। हालांकि, 175 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद यशस्वी रन आउट हो गए, और इसके लिए कहीं न कहीं उनके साथी बल्लेबाज शुभमन गिल की गलती को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। दोनों बल्लेबाजों के बीच रन लेने को लेकर तालमेल की कमी दिखी, जिसके कारण यशस्वी को क्रीज से काफी दूर रहना पड़ा।
यशस्वी ने अपनी पारी में 258 गेंदों का सामना करते हुए 22 चौके जड़े और खेल के हर कोने में स्ट्रोक बिखेरे। उनका आत्मविश्वास और शॉट चयन बेहतरीन था, और ऐसा लग रहा था कि वे आसानी से दोहरा शतक पूरा कर लेंगे। लेकिन इस गलतफहमी ने उनका सपना तोड़ दिया। आउट होने के बाद जायसवाल visibly नाराज़ नजर आए और पवेलियन लौटते समय उन्होंने गिल की ओर असंतोष भरी नजरों से देखा।
मैदान पर इस रन आउट के बाद माहौल कुछ देर के लिए शांत हो गया। ड्रेसिंग रूम में बैठे कोच और साथी खिलाड़ी भी निराश दिखे, क्योंकि यशस्वी की पारी टीम इंडिया को एक विशाल स्कोर की ओर ले जा रही थी। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि यह रन आउट टीम की रणनीति और साझेदारी पर असर डाल सकता है।
हालांकि, यशस्वी की इस पारी ने एक बार फिर यह साबित किया कि वह भारतीय टेस्ट टीम के लिए लंबी रेस के खिलाड़ी हैं। उनकी तकनीक, धैर्य और आक्रामकता ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को लगातार दबाव में रखा। भले ही वह दोहरा शतक पूरा नहीं कर पाए, लेकिन उनकी यह पारी क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में लंबे समय तक याद रखी जाएगी।
.jpg)
0 टिप्पणियाँ