IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज की पहली पारी शुरू, कैम्पबेल-चंद्रपॉल क्रीज पर; भारत ने घोषित की पारी


 भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रोमांचक मुकाबला जारी है। टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी 518 रन पर घोषित कर दी है। इसके साथ ही अब वेस्टइंडीज की पहली पारी की शुरुआत हो चुकी है, जहां ओपनर क्रेग ब्रैथवेट की जगह जॉन कैम्पबेल और तजिनरायन चंद्रपॉल क्रीज पर उतरे हैं।

भारतीय बल्लेबाजों ने पहले दिन से ही शानदार प्रदर्शन किया। यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन फॉर्म जारी रखते हुए 175 रनों की पारी खेली, जबकि शुभमन गिल ने 89 रन जोड़े। विराट कोहली ने भी 70 रनों का अहम योगदान दिया। वहीं, अंत में रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने टीम का स्कोर 500 के पार पहुंचा दिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 518/5 पर पारी घोषित कर दी ताकि गेंदबाजों को वेस्टइंडीज पर दबाव बनाने का पर्याप्त समय मिल सके।

अब नजरें भारतीय गेंदबाजों पर हैं, जो शुरुआती झटके देने की कोशिश में जुटे हैं। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज नई गेंद से आक्रामक शुरुआत कर चुके हैं। वहीं, स्पिन विभाग में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा से बड़ी भूमिका की उम्मीद की जा रही है। पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार दिख रही है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, स्पिनरों को सहायता मिलनी तय है।

वेस्टइंडीज के ओपनर कैम्पबेल और चंद्रपॉल फिलहाल सावधानी से खेलते नजर आ रहे हैं। टीम को ठोस शुरुआत की जरूरत है ताकि भारतीय गेंदबाजों के शुरुआती आक्रमण से बचा जा सके। भारतीय टीम की कोशिश होगी कि पहले सत्र में ही विपक्षी टीम को दबाव में डाल दिया जाए।

दिल्ली के स्टेडियम में दर्शकों की भारी भीड़ मौजूद है, जो टीम इंडिया के हर रन और विकेट पर जोरदार उत्साह दिखा रही है। मुकाबला अभी शुरुआती चरण में है, लेकिन भारत ने अपनी मजबूत बल्लेबाजी और रणनीतिक घोषणा के जरिए मैच पर पकड़ बना ली है। अब देखना होगा कि वेस्टइंडीज की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने कितनी देर तक टिक पाती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ