IND vs WI Live Score: अथानाजे और ग्रीव्स की साझेदारी से संभल रही वेस्टइंडीज की पारी, स्कोर 100 के करीब


 

अहमदाबाद टेस्ट का तीसरा दिन

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। शनिवार को तीसरे दिन का खेल जारी है। भारत ने पहली पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए बड़ी बढ़त हासिल कर ली है। अब पूरी निगाहें भारतीय गेंदबाजों पर हैं, जो वेस्टइंडीज की दूसरी पारी को जल्द से जल्द खत्म कर जीत की ओर कदम बढ़ाना चाहेंगे।

अथानाजे-ग्रीव्स की जुझारू साझेदारी

वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में शुरुआती झटकों के बाद अब अथानाजे और ग्रीव्स की जोड़ी क्रीज पर टिककर खेल रही है। दोनों बल्लेबाज धीरे-धीरे रन जोड़ते हुए टीम को संभालने की कोशिश कर रहे हैं। उनका लक्ष्य पहले 100 रन के आंकड़े तक पहुंचना और भारतीय गेंदबाजों को थकाना है। यह साझेदारी वेस्टइंडीज के लिए बेहद अहम मानी जा रही है।

भारत की पहली पारी का दबदबा

इससे पहले भारतीय टीम ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। कप्तान और शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी से खेलते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भी उपयोगी योगदान दिया, जिसके चलते भारत को पहली पारी में विशाल बढ़त मिली। इसी बढ़त के दम पर अब भारत जीत की ओर मजबूत कदम बढ़ा रहा है।

गेंदबाजों का जलवा

भारतीय गेंदबाजों ने दूसरी पारी में वेस्टइंडीज को शुरुआत में ही दबाव में ला दिया था। तेज गेंदबाजों ने शुरुआती विकेट चटकाए, वहीं स्पिनर्स ने भी विकेट निकालकर मेहमान टीम पर दबाव बनाए रखा। हालांकि, अथानाजे और ग्रीव्स ने साझेदारी कर फिलहाल पारी को संभालने का काम किया है।

वेस्टइंडीज की चुनौती

वेस्टइंडीज के सामने अभी भी बड़ी चुनौती है। भारत की विशाल बढ़त को देखते हुए मेहमान टीम को लंबे समय तक टिककर बल्लेबाजी करनी होगी। अगर उनके बल्लेबाजों ने धैर्य से खेल दिखाया तो मैच को रोचक बनाया जा सकता है, वरना भारत की जीत तय मानी जा रही है।

आगे का खेल

तीसरे दिन का अगला सत्र बेहद निर्णायक साबित हो सकता है। अगर भारत जल्दी-जल्दी विकेट निकाल लेता है तो वेस्टइंडीज की हार लगभग तय हो जाएगी। वहीं, अगर अथानाजे और ग्रीव्स जैसी जोड़ियां लंबी साझेदारी कर देती हैं तो मेहमान टीम वापसी की उम्मीद कर सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ