कौन सा फल कभी नहीं खाना चाहिए?

सावधान! ये फल भूलकर भी न खाएं वरना सेहत को हो सकता है बड़ा नुकसान

फल खाने से सेहत बनती है ये बात तो हम सभी जानते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ फल ऐसे भी हैं जिन्हें खाने से सेहत सुधरने के बजाय बिगड़ सकती है? जी हां, आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसे फल की जिसे भूलकर भी नहीं खाना चाहिए जंगल जलेबी या फिर कुछ जगहों पर जिसे ढेलवा या मटकल भी कहा जाता है।

ये फल दिखने में बेहद आकर्षक होता है हल्का बैंगनी या गुलाबी रंग, मटर की फलियों जैसा आकार और स्वाद में हल्की मिठास। लेकिन जानकारों की मानें तो यह फल शरीर में गैस्ट्रिक ट्रबल, फूड पॉयज़निंग, और एलर्जी जैसी समस्याएं पैदा कर सकता है, खासकर जब इसे अधपका या बिना जानकारी के खाया जाए।

कुछ क्षेत्रों में ये फल जंगलों में सहज ही मिल जाता है और बच्चे इसे खेल-खेल में खा लेते हैं। लेकिन डॉक्टर्स की चेतावनी है बिना सही जानकारी के इसे खाना नुकसानदायक हो सकता है।

यह फल खासतौर पर गर्भवती महिलाओं, बच्चों और सीनियर सिटिज़न्स के लिए हानिकारक हो सकता है।

तो अगली बार जब आप किसी अंजान फल को देखें, तो उसकी सुंदरता या स्वाद पर मत जाइए पहले उसकी पहचान और स्वास्थ्य पर असर के बारे में जरूर जान लीजिए।

क्योंकि फल अगर ज़हर बन जाए, तो सेहत के लिए खतरे की घंटी बज सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ