हर व्यक्ति चाहता है कि उसके घर में धन, समृद्धि और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे। लेकिन कई बार अनजाने में हम ऐसे काम कर बैठते हैं या घर में ऐसी चीजें रख लेते हैं, जो मां लक्ष्मी को नाराज़ कर देती हैं। ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ वस्तुएं ऐसी होती हैं जिनकी मौजूदगी घर की पॉजिटिव एनर्जी को खत्म कर देती है, और इससे धन का ठहराव या कमी आने लगती है।
सबसे पहले बात करते हैं टूटी-फूटी मूर्तियों और बर्तनों की। बहुत से लोग इन्हें घर में संभालकर रख लेते हैं, लेकिन ऐसा करना शुभ नहीं माना जाता। टूटी हुई लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, फटी हुई तस्वीर या टूटा शीशा ये सब घर में नकारात्मक ऊर्जा फैलाते हैं।
दूसरा, पुराने जूते-चप्पल या खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान लंबे समय तक घर में रखना भी लक्ष्मी के वास को रोकता है। ये वस्तुएं स्थिरता और आलस्य का प्रतीक मानी जाती हैं।
तीसरा, सूखे फूल और बासी पूजा सामग्री मंदिर या पूजा स्थल पर रखना भी शुभ नहीं है। मां लक्ष्मी स्वच्छता और सुगंध में वास करती हैं, इसलिए घर और मंदिर हमेशा साफ-सुथरे और सुव्यवस्थित होने चाहिए।
अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में धन, सौभाग्य और खुशहाली बनी रहे, तो समय-समय पर अनावश्यक या टूटी चीजों को हटा दें।
कहते हैं जहां स्वच्छता और सकारात्मकता होती है, वहीं स्थायी रूप से बसती हैं मां लक्ष्मी।
0 टिप्पणियाँ