भीषण दांत दर्द में भी आराम देती हैं किचन की ये दवाएं?

दांत दर्द एक ऐसा असहनीय दर्द होता है, जो व्यक्ति की नींद, भूख और शांति सब कुछ छीन सकता है। खासकर जब दर्द अचानक हो और डॉक्टर तक पहुंचने में समय लगे, तब घरेलू नुस्खे किसी वरदान से कम नहीं लगते। आइए जानते हैं कुछ ऐसे असरदार घरेलू उपाय जो भीषण दांत दर्द में भी तुरंत राहत दे सकते हैं।

सबसे कारगर उपाय है लौंग का तेल। इसमें मौजूद यूजेनॉल (Eugenol) नामक तत्व में नैचुरल पेनकिलर और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं। दर्द वाले हिस्से पर रुई में लौंग का तेल लगाकर रखने से कुछ ही मिनटों में आराम मिल सकता है। अगर लौंग का तेल न हो, तो साबुत लौंग को हल्का चबाकर भी लगाया जा सकता है।

नमक और गर्म पानी का गरारा भी एक पुराना लेकिन प्रभावी तरीका है। एक गिलास गर्म पानी में आधा चम्मच नमक मिलाकर कुल्ला करने से सूजन और इन्फेक्शन में राहत मिलती है।

लहसुन में ऐंटीबैक्टीरियल तत्व पाए जाते हैं। लहसुन की एक कली को पीसकर उसमें थोड़ा नमक मिलाकर दर्द वाले हिस्से पर लगाएं। इससे बैक्टीरिया मरते हैं और दर्द कम होता है।

इसके अलावा पुदीने की पत्तियों का रस, हल्दी पाउडर और सरसों के तेल का मिश्रण, और ठंडी सिकाई भी दांत दर्द में बेहद असरदार मानी जाती है।

हालांकि ये उपाय तात्कालिक राहत दे सकते हैं, लेकिन यदि दर्द लगातार बना रहे या सूजन हो, तो तुरंत किसी दंत चिकित्सक से संपर्क करना जरूरी है।

घरेलू नुस्खों से दर्द को काबू में जरूर लाया जा सकता है, लेकिन इलाज में देरी न करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ