आइस क्यूब से करें फेस मसाज और पाएं दमकती त्वचा

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई चाहता है कि उसकी त्वचा ग्लो करे और तरोताजा दिखे। इसके लिए महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स की जगह अगर आप घरेलू उपायों को अपनाएं, तो न सिर्फ त्वचा को फायदा होगा, बल्कि यह आपकी जेब पर भी भारी नहीं पड़ेगा। ऐसा ही एक असरदार घरेलू उपाय है, आइस क्यूब से फेस मसाज।

आइस क्यूब से चेहरे पर मसाज करने से स्किन में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जिससे त्वचा में प्राकृतिक निखार आता है। इसके अलावा यह स्किन को टाइट करता है और ओपन पोर्स को बंद करने में मदद करता है। अगर आपकी त्वचा पर पिंपल्स या सूजन है, तो बर्फ लगाने से सूजन कम होती है और त्वचा को ठंडक मिलती है।

आइस मसाज डार्क सर्कल्स को भी कम करने में सहायक होती है। आंखों के नीचे हल्के हाथों से बर्फ रगड़ने से सूजन और थकान के लक्षण कम होते हैं। वहीं गर्मी के मौसम में यह मसाज सनबर्न से राहत दिलाने का भी काम करती है।

इसलिए अगली बार जब आपकी त्वचा थकी-थकी लगे या चेहरा मुरझाया सा दिखे, तो बर्फ के टुकड़े से हल्की मसाज जरूर करें। यह न सिर्फ त्वचा को तरोताजा बनाएगा बल्कि आपके चेहरे पर नेचुरल ग्लो भी लाएगा वो भी बिना किसी साइड इफेक्ट के।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ