सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है ठंडी हवाएँ, गरम कंबल, और साथ ही जुकाम, खांसी और गले में खराश की परेशानियाँ भी, लेकिन क्या आप जानते हैं, आपकी रसोई में ही एक ऐसा नेचुरल डॉक्टर मौजूद है जो इन सबका इलाज कर सकता है।
जी हां, बात कर रहे हैं हल्दी की वो सुनहरी मसाला जो हर भारतीय रसोई की शान है। अब ज़रा सोचिए अगर हम रोज़ सुबह खाली पेट हल्दी वाला गरम पानी पी लें, तो क्या हो सकता है। आइए जानते हैं...
इम्युनिटी बूस्टर
हल्दी में पाया जाने वाला कर्क्यूमिन एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है। ये सर्दी-जुकाम के वायरस से लड़ने में मदद करता है और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है।
गले की राहत
अगर ठंड में आपका गला बार-बार बैठ जाता है या खांसी नहीं रुकती, तो हल्दी पानी में थोड़ा शहद मिलाकर पीना चमत्कार कर सकता है।
डिटॉक्सिफिकेशन
हल्दी वाला पानी शरीर से टॉक्सिन्स निकालने में मदद करता है, जिससे स्किन भी ग्लो करने लगती है।
सूजन में आराम
सर्दी के मौसम में अक्सर जोड़ों का दर्द या सूजन बढ़ जाती है हल्दी के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण इसमें भी राहत देते हैं।
इस सर्दी अपने दिन की शुरुआत करें एक कप गरम हल्दी पानी से, ना सिर्फ शरीर रहेगा फिट, बल्कि ठंड भी कहेगी मैं हार गई।
0 टिप्पणियाँ