आज हम बात करेंगे एक ऐसे ब्यूटी सवाल की, जो हर किसी के मन में आता है इंस्टेंट ग्लो चाहिए तो हल्दी लगाएं या बेसन। चमकदार और निखरी त्वचा किसे नहीं चाहिए, खासकर जब कोई फंक्शन हो, शादी हो या अचानक किसी पार्टी में जाना हो। ऐसे में घरेलू नुस्खों की बात आती है, तो सबसे पहले नाम आता है हल्दी और बेसन का। लेकिन कौन है ज्यादा असरदार?
हल्दी, जिसे आयुर्वेद में स्वर्ण औषधि कहा गया है, एंटीसेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होती है। यह त्वचा की गहराई से सफाई करती है, डेड स्किन हटाती है और इंस्टेंट ग्लो देती है। खासतौर पर अगर आप हल्दी को दही या दूध के साथ मिलाकर लगाएं तो कुछ ही मिनटों में फर्क नज़र आता है।
वहीं दूसरी ओर, बेसन भी सदियों से सौंदर्य का हिस्सा रहा है। यह त्वचा को एक्सफोलिएट करता है, तेल नियंत्रित करता है और रंगत निखारता है। बेसन में गुलाब जल या दूध मिलाकर लगाने से ताजगी और साफ-सुथरी त्वचा मिलती है।
अगर आपको इंस्टेंट ग्लो चाहिए, तो हल्दी का मास्क हल्का सा बेसन मिलाकर लगाना सबसे प्रभावशाली उपाय है।
तो अगली बार जब दर्पण में निखार की तलाश करें रसोई में हल्दी और बेसन आपकी सबसे बड़ी ब्यूटी एक्सपर्ट हैं!
0 टिप्पणियाँ