घने और मजबूत बालों के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

     घने और मजबूत बालों के लिए आसान घरेलू नुस्खे

हर किसी की चाहत होती है चमकदार, घने और मजबूत बालों की। लेकिन आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी, प्रदूषण और केमिकल्स से भरे प्रोडक्ट्स बालों को नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में घरेलू उपाय आपकी सबसे अच्छी मदद कर सकते हैं वो भी बिना किसी साइड इफेक्ट के।

सबसे पहला नुस्खा है नारियल तेल और करी पत्ते का मिश्रण। इसे हल्का गर्म करके बालों की जड़ों में लगाएं और एक घंटे बाद धो लें। इससे बालों का झड़ना कम होता है और बालों को पोषण मिलता है।

दूसरा उपाय है आंवला, रीठा और शिकाकाई का पाउडर। इनका पेस्ट बनाकर हफ्ते में एक बार लगाने से बालों की ग्रोथ तेज होती है और डैंड्रफ भी कम होता है।

तीसरा नुस्खा है प्याज़ का रस। हां, इसकी गंध थोड़ी तेज़ होती है, लेकिन इसका असर बेहतरीन है। बालों की जड़ों में प्याज़ का रस लगाने से नए बाल उगने में मदद मिलती है।

और सबसे ज़रूरी बात सही खानपान और तनावमुक्त जीवनशैली भी बालों की सेहत के लिए ज़रूरी है।
तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खे और पाएं खूबसूरत, घने और मजबूत बाल वो भी प्राकृतिक तरीके से।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ