करवाचौथ स्पेशल: ऐसा हो आपका मेकअप, जो सबका दिल जीत ले!

आज हम बात कर रहे हैं उस खास दिन की, जिसका इंतजार हर सुहागन को साल भर रहता है करवाचौथ। व्रत, पूजा और चांद की आराधना के साथ-साथ एक और चीज़ जो इस दिन बेहद खास होती है वो है मेकअप

करवाचौथ पर मेकअप सिर्फ खूबसूरती के लिए नहीं होता, बल्कि ये आपके प्यार, सम्मान और त्योहार की भव्यता का प्रतीक भी होता है। तो चलिए जानते हैं इस दिन कैसा होना चाहिए आपका मेकअप।

सबसे पहले बात करें बेस मेकअप की तो आज के दिन जाएं ड्यूई और ग्लोइंग फिनिश के साथ। हल्का फाउंडेशन, बीबी क्रीम और एक अच्छा हाइलाइटर आपको देगा नैचुरल ग्लो।

आई मेकअप में आप चुन सकती हैं गोल्डन, मरून या ब्राउन शेड्स। थोड़ा सा काजल और मस्कारा आपकी आंखों को देगा खास चमक। चाहें तो थोड़ा सा शिमर भी इस्तेमाल करें।
अब बारी है लिपस्टिक की लाल, मैरून या डीप रोज़ शेड्स इस दिन के लिए परफेक्ट रहते हैं। ये न सिर्फ आपके ट्रेडिशनल लुक को पूरा करते हैं, बल्कि पूरे दिन टिका भी रहता है।

और हां, बिंदी, सिंदूर और मांगटीका ये सब आपके लुक को बनाते हैं परफेक्ट। तो इस करवाचौथ, सजिए ऐसे कि जब आप चांद देखें, तो चांद भी एक पल को शरमा जाए!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ