Ayodhya Deepotsav 2025: पहली बार राम मंदिर परिसर होगा जगमग, गिनीज रिकॉर्ड की तैयारी में रामनगरी


 इस साल अयोध्या का दीपोत्सव बेहद खास होने जा रहा है। पहली बार राम मंदिर का 70 एकड़ का पूरा परिसर दीपों की रोशनी से जगमगाएगा। दीपोत्सव 2025 का आयोजन इस बार ऐतिहासिक और भव्य दोनों होने वाला है, क्योंकि मंदिर परिसर से लेकर सरयू घाट तक हर कोना रोशनी में नहाएगा।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम पहुंची अयोध्या

अयोध्या में दीपोत्सव का भव्य आयोजन 19 अक्टूबर 2025 को किया जाएगा। इस आयोजन को विश्व स्तर पर ऐतिहासिक बनाने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड टीम रामनगरी पहुंच चुकी है। टीम इस बार के दीपोत्सव में जगमगाए दीपों की संख्या को दर्ज करेगी। बताया जा रहा है कि इस बार करीब डेढ़ लाख दीप सिर्फ मंदिर के चारों दिशाओं में फैलाए गए चार किलोमीटर क्षेत्र में जलाए जाएंगे।

शाम 5:30 बजे जगमगाएगा पूरा परिसर

दीपोत्सव के दिन ठीक शाम 5:30 बजे, राम मंदिर परिसर पूरी तरह दीपों की रोशनी से नहा उठेगा। इस अवसर पर सरयू घाट से लेकर हनुमानगढ़ी तक हजारों श्रद्धालु दीप प्रज्वलन में शामिल होंगे। यह दृश्य अयोध्या को एक बार फिर ‘अयोध्या नगरी से अयोध्या धाम’ बना देगा।

70 एकड़ में फैला रोशनी का महासागर

राम मंदिर परिसर के मुख्य प्रांगण, परिक्रमा पथ, गर्भगृह और बाहरी हिस्सों में दीयों की सजावट की विशेष तैयारी की गई है। मंदिर के शिखर से लेकर मुख्य द्वार तक हर हिस्सा दीपमालाओं से सजेगा। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि हर दीप की व्यवस्था पर्यावरण-अनुकूल घी के दीयों से की जा रही है ताकि उत्सव धार्मिक होने के साथ-साथ पर्यावरण के अनुकूल भी रहे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम और भक्ति का संगम

दीपोत्सव के अवसर पर अयोध्या में सांस्कृतिक झांकियां, रामायण मंचन, भजन संध्या और आतिशबाज़ी का विशेष आयोजन होगा। दुनिया भर से आए श्रद्धालु इस दिव्य दृश्य के साक्षी बनेंगे।

निष्कर्ष: भव्यता के साथ आस्था का उत्सव

अयोध्या दीपोत्सव 2025 सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भारत की आस्था, संस्कृति और गौरव का प्रतीक बनने जा रहा है। इस बार का दीपोत्सव ऐतिहासिक होगा — जब राम मंदिर का हर कोना पहली बार दीपों की ज्योति से आलोकित होगा, और पूरी दुनिया अयोध्या की इस दिव्यता की गवाह बनेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ