ये 5 बातें कहने से पहले पति ज़रूर संभल जाएं!

 आज हम बात करने जा रहे हैं एक बेहद दिलचस्प लेकिन ज़रूरी विषय पर जिसे हर पति को जानना जरूरी है।

रिश्ते प्यार और समझदारी से चलते हैं, लेकिन कभी-कभी कुछ बातें अनजाने में कह दी जाती हैं, जो आपके और आपकी पत्नी के रिश्ते में खटास ला सकती हैं।

तो चलिए जानते हैं वो 5 बातें जो कहने से पहले हर पति को थोड़ा रुककर सोचना चाहिए।

पहली बात 

तुम सारा दिन करती ही क्या हो?
घर की जिम्मेदारियाँ दिखती नहीं, लेकिन बेहद थकाऊ होती हैं। ये सवाल उनके योगदान को कम आंकने जैसा है।

दूसरी बात 

मेरी माँ ऐसा नहीं करती थीं!
तुलना किसी भी रिश्ते को बिगाड़ सकती है। पत्नी को अपनापन चाहिए, प्रतियोगिता नहीं।

तीसरी बात

तुम्हें समझ नहीं आता!
ऐसी बातें उनके आत्मविश्वास को ठेस पहुंचा सकती हैं। बेहतर है शांति से समझाएं।

चौथी बात 

तुमने कितना वज़न बढ़ा लिया!
बाहरी रूप से ज्यादा ज़रूरी है भावनात्मक जुड़ाव। ऐसी बातें चोट पहुंचा सकती हैं।

और पाँचवीं बात 

चुप रहो, मुझे सुनना नहीं है!
रिश्ते में संवाद बहुत ज़रूरी होता है। सुनना भी एक सम्मान है। तो याद रखिए, शब्दों का असर बहुत गहरा होता है। सोच-समझकर कहें, ताकि रिश्ते हमेशा मजबूत बनें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ