शादी का दिन हर लड़की के लिए सबसे खास होता है और उस दिन का मेकअप उसकी पूरी पर्सनालिटी को निखारने में अहम भूमिका निभाता है। लेकिन अक्सर जल्दबाज़ी या अधूरी जानकारी के कारण दुल्हन मेकअप में गलतियां हो जाती हैं, जिसका पछतावा जिंदगीभर रह जाता है।
सबसे पहले, मेकअप आर्टिस्ट का अनुभव और पोर्टफोलियो जरूर चेक करें। उनके पिछले कामों की तस्वीरें देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि उनका स्टाइल आपकी पसंद से मेल खाता है या नहीं।
दूसरा, ट्रायल सेशन लेना बेहद ज़रूरी है इससे यह सुनिश्चित हो जाता है कि मेकअप आपकी स्किन टोन, फेस कट और आउटफिट के अनुसार कैसा लगेगा।
तीसरी अहम बात, मेकअप प्रोडक्ट्स की क्वालिटी हमेशा पूछें कि कौन-से ब्रांड इस्तेमाल होंगे। खराब या लोकल प्रोडक्ट से स्किन एलर्जी या रिएक्शन हो सकता है।
चौथा बुकिंग की शर्तें साफ़-साफ़ जान लें– जैसे एडवांस रिफंड होगा या नहीं, लास्ट मिनट चेंज की सुविधा है या नहीं।
और सबसे ज़रूरी अपनी पसंद और कम्फर्ट को प्राथमिकता दें, किसी के दबाव में स्टाइल न चुनें। तो अगर आप अपनी शादी के दिन सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो मेकअप बुक करने से पहले इन बातों को ज़रूर ध्यान में रखें क्योंकि यह दिन दोबारा नहीं आता।
0 टिप्पणियाँ