पीएम नरेंद्र मोदी ने सरकार प्रमुख के रूप में 25वें वर्ष की शुरुआत की, बोले – जनता का आशीर्वाद ही मेरी सबसे बड़ी ताकत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को केंद्र और राज्य सरकारों का नेतृत्व करते हुए अपने सार्वजनिक जीवन के 25वें वर्ष की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनका संकल्प हमेशा से देश के नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाना और भारत को नई ऊंचाइयों तक ले जाना रहा है।

पीएम मोदी ने इस मौके पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स (X)’ पर एक भावनात्मक पोस्ट साझा की। उन्होंने लिखा,

> “साथी भारतीयों के निरंतर आशीर्वाद से, मैं सरकार प्रमुख के रूप में अपने 25वें वर्ष में प्रवेश कर रहा हूं। मैं देश की जनता का हृदय से आभारी हूं।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब उन्होंने पहली बार 2001 में गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में जिम्मेदारी संभाली थी, तब उनका उद्देश्य सिर्फ एक था—जनता के जीवन में सुधार लाना और शासन को लोगों के करीब लाना। उनके अनुसार, यही भावना आज भी उनके काम का मूल आधार है।

मोदी ने यह भी कहा कि उनके लिए राजनीति सत्ता या पद का साधन नहीं, बल्कि जनसेवा का माध्यम है। उन्होंने लिखा कि यह यात्रा केवल उनकी नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों की सामूहिक यात्रा है, जिसने देश को नई ऊर्जा और दिशा दी है।

पीएम मोदी ने इस दौरान अपने समर्थकों और आलोचकों दोनों का आभार जताते हुए कहा कि हर सुझाव और आलोचना ने उन्हें बेहतर बनने और ज्यादा प्रभावी ढंग से काम करने की प्रेरणा दी है। उन्होंने कहा कि उनके लिए सबसे बड़ी प्रेरणा भारत के साधारण नागरिक हैं, जो रोज मेहनत कर देश के विकास में योगदान दे रहे हैं।

मोदी के नेतृत्व में बीते वर्षों में भारत ने आर्थिक, डिजिटल, और वैश्विक स्तर पर उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मंत्र के तहत देश को एकजुट करने और विकास की मुख्यधारा में हर वर्ग को शामिल करने का संकल्प दोहराया।

अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि आने वाले वर्षों में उनका लक्ष्य भारत को विश्व मंच पर एक आत्मनिर्भर और शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में स्थापित करना है। उन्होंने कहा,

> “मेरा प्रयास रहेगा कि हर भारतीय का जीवन और अधिक सशक्त, सुरक्षित और सम्मानजनक बने। यही मेरे 25वें वर्ष की प्रेरणा है।”

इस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने राजनीतिक और प्रशासनिक जीवन के 25वें वर्ष की शुरुआत जनता के प्रति कृतज्ञता और सेवा के नए संकल्प के साथ की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ