जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ डिजिटल एनीमेशन में ‘VARNIKA शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता’ का भव्य आयोजन

 

कानपुर। जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ डिजिटल एनीमेशन (JIDA) में रविवार को ‘VARNIKA शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता’ का भव्य आयोजन हुआ। प्रतियोगिता के अंतर्गत 17 से अधिक शॉर्ट फिल्मों की स्क्रीनिंग की गई। इन फिल्मों में न केवल कानपुर के युवा फिल्मनिर्माताओं ने भाग लिया बल्कि चेन्नई, दिल्ली, लखनऊ, पटना और भोपाल सहित देश के विभिन्न हिस्सों से प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मक प्रस्तुतियाँ दीं।

इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को शॉर्ट फिल्म निर्माण के लिए प्रेरित करना और उनके भीतर छिपी प्रतिभा को मंच प्रदान करना था। स्क्रीनिंग के दौरान सामाजिक मुद्दों, मानवीय संवेदनाओं, रिश्तों और बदलते परिवेश पर आधारित कहानियाँ प्रदर्शित की गईं, जिन्हें दर्शकों और निर्णायकों ने खूब सराहा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रख्यात फ़िल्म समीक्षक एवं शिक्षाविद् डॉ. दुर्गेश पाठक उपस्थित रहे। उन्होंने सभी प्रतिभागियों की फिल्मों की सराहना करते हुए कहा – “आज के युवा तकनीक और कल्पनाशक्ति के सहारे ऐसी कहानियाँ गढ़ रहे हैं जो समाज में बदलाव का संदेश देती हैं। शॉर्ट फिल्में कम समय में गहरा प्रभाव छोड़ती हैं और यही इसकी सबसे बड़ी शक्ति है।”

प्रतियोगिता में विजेताओं की घोषणा इस प्रकार हुई:

प्रथम पुरस्कार: “Kasadaru” (चेन्नई) – निर्देशक T. Ravichandran

द्वितीय पुरस्कार: “Ab Nahi Hoga” – निर्देशक विजय कुमार भास्कर

तृतीय पुरस्कार: “Taakat” – निर्देशक डॉ. देवेंद्र

संस्थान के निदेशक श्री अमरदीप सिंह ने सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में शामिल होने पर बधाई दी। उन्होंने युवाओं को आगे भी ऐसी फ़िल्में बनाने के लिए प्रेरित किया जो समाज को आईना दिखाने का कार्य करें। श्री सिंह ने कहा कि भविष्य में भी JIDA इस तरह की शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिताओं का आयोजन करता रहेगा, ताकि छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिले।

कार्यक्रम में मौजूद विद्यार्थियों और अतिथियों ने फिल्मों का आनंद लिया और विजेताओं को शुभकामनाएँ दीं। आयोजन के सफल संचालन से छात्रों में उत्साह और रचनात्मकता का माहौल देखने को मिला।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ