रोहित का ब्रोंको टेस्ट
एशिया कप से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एनसीए में ब्रोंको टेस्ट दिया। इस टेस्ट का नतीजा शानदार रहा और उन्होंने फिटनेस को लेकर सबको चौंका दिया। फिटनेस स्तर को मापने वाले इस कठिन टेस्ट में रोहित ने उम्दा प्रदर्शन किया, जिससे यह साफ हो गया कि वे टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
गिल, बुमराह और जितेश भी फिट
रोहित के अलावा शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह और जितेश शर्मा ने भी फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। खासकर बुमराह की फिटनेस टीम इंडिया के लिए राहत की खबर है, क्योंकि लंबे समय तक चोट के चलते वे बाहर रहे थे। गिल और जितेश का फिट होना बल्लेबाजी लाइनअप को मजबूती देगा।
एशिया कप की तैयारी
टीम इंडिया का पूरा स्क्वाड अब फिट घोषित हो चुका है, जिससे एशिया कप में कप्तान रोहित को मजबूत टीम संयोजन बनाने में आसानी होगी। खिलाड़ियों की फिटनेस से चयनकर्ताओं और फैंस दोनों का भरोसा बढ़ा है।
.jpg)
0 टिप्पणियाँ