PM Modi MP Visit Live Updates: पीएम ने धार से दी पीएम मित्र पार्क समेत कई योजनाओं की सौगात, सीएम बोले- "मोदी है तो मुमकिन है"


 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने 75वें जन्मदिन पर मध्य प्रदेश पहुंचे, जहां उन्होंने धार जिले से प्रदेश की जनता को कई बड़ी सौगातें दीं। इस मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंच से उनका स्वागत करते हुए कहा कि "मोदी है तो मुमकिन है"। धार की इस ऐतिहासिक रैली में देश के पहले पीएम मित्र पार्क (PM MITRA Park) समेत कई विकास परियोजनाओं की नींव रखी गई और कुछ योजनाओं का लोकार्पण भी किया गया।

धार से देश को पहली पीएम मित्र पार्क की सौगात

प्रधानमंत्री मोदी ने आज जिस पीएम मित्र पार्क का उद्घाटन किया, वह देश का पहला ऐसा पार्क है जो कपड़ा उद्योग को बढ़ावा देगा। इसका मकसद भारत को टेक्सटाइल हब बनाना और लाखों युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है। यह पार्क मध्य प्रदेश की औद्योगिक प्रगति में मील का पत्थर साबित होगा।

विकास की नई इबारत

कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार "सबका साथ, सबका विकास" की नीति पर चल रही है। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश न केवल कृषि के क्षेत्र में, बल्कि उद्योग और बुनियादी ढांचे के मामले में भी देश का अग्रणी राज्य बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है। मोदी ने कहा कि यह पार्क न केवल उद्योगपतियों को निवेश का बेहतर माहौल देगा, बल्कि किसानों और बुनकरों को भी सीधा लाभ पहुंचाएगा।

सीएम मोहन यादव का संबोधन

सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने कहा, “मोदी जी ने जिस तरह देश को विश्व पटल पर मजबूत किया है, उसी तरह प्रदेश को भी उनका मार्गदर्शन मिल रहा है। मोदी है तो मुमकिन है।”

जनता का उत्साह और उमंग

धार की धरती पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया। हजारों लोग कार्यक्रम में शामिल हुए और "भारत माता की जय" तथा "मोदी, मोदी" के नारों से वातावरण गूंज उठा।

भविष्य की दिशा

इस दौरे के दौरान पीएम मोदी ने कई अन्य योजनाओं का भी शिलान्यास और लोकार्पण किया। इनमें सड़क, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में मध्य प्रदेश विकास की ऐसी मिसाल बनेगा, जिसे देखकर देश के अन्य राज्य भी प्रेरित होंगे।

प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा न केवल उनके जन्मदिन के अवसर पर खास रहा, बल्कि मध्य प्रदेश को विकास की नई सौगातें देने वाला ऐतिहासिक पल भी बन गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ