PM Modi in Varanasi Live: काशी पहुंचे प्रधानमंत्री, मॉरीशस के PM का किया स्वागत


 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (काशी) के 52वें दौरे पर पहुंचे। उनके स्वागत के लिए प्रदेश सरकार के कई मंत्री मौजूद रहे। पीएम मोदी के आगमन से शहर का माहौल उत्साह और उमंग से भर गया।

होटल ताज में हुई मेजबानी

काशी पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी सीधे होटल ताज पहुंचे, जहां उन्होंने मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ का स्वागत किया। दोनों नेताओं की यह मुलाकात खास मानी जा रही है क्योंकि इसमें कई अहम द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा होने वाली है।

द्विपक्षीय रिश्तों पर बातचीत

भारत और मॉरीशस के बीच ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और रणनीतिक संबंध रहे हैं। आज की बैठक में दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच आर्थिक सहयोग, व्यापार, शिक्षा, पर्यटन और तकनीकी साझेदारी जैसे मुद्दों पर बातचीत होने की संभावना है।

काशी विश्वनाथ धाम दर्शन भी करेंगे

सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी अपने दौरे के दौरान काशी विश्वनाथ धाम में पूजा-अर्चना भी करेंगे। इसके अलावा वे शहर में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे और कुछ नई परियोजनाओं का उद्घाटन भी कर सकते हैं।

काशी में गहमागहमी

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर वाराणसी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सड़कों पर फूल-मालाओं से सजी सजावट और जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए हैं। स्थानीय लोगों में प्रधानमंत्री और विदेशी मेहमान का स्वागत करने को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है।

 इस मुलाकात को भारत और मॉरीशस के बीच संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाने वाला कदम माना जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ