बार-बार होने वाले छालों को न करें नज़रअंदाज़
मुंह में छाले आम समस्या मानी जाती है, जो अक्सर कुछ दिनों में अपने आप ठीक हो जाते हैं। लेकिन अगर कोई छाला दो से तीन हफ्ते से ज्यादा समय तक ठीक न हो, बार-बार हो या दर्द और खून निकलने की समस्या हो, तो इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। यह ओरल कैंसर का शुरुआती लक्षण हो सकता है।
ओरल कैंसर क्या है?
ओरल कैंसर मुंह के किसी भी हिस्से में हो सकता है – जैसे होंठ, जीभ, मसूड़े, तालु या गाल का अंदरूनी हिस्सा। यह कैंसर धीरे-धीरे फैलता है और अगर समय पर इलाज न मिले तो जानलेवा साबित हो सकता है।
शुरुआती लक्षण जिन पर ध्यान दें
-
लंबे समय से न भरने वाला छाला
-
मुंह या जीभ पर सफेद/लाल धब्बे
-
गले या जबड़े में गांठ या सूजन
-
निगलने में कठिनाई या लगातार खराश
-
दांतों का ढीला होना या बार-बार खून आना
किन्हें है ज्यादा खतरा?
-
तंबाकू और गुटखा खाने वाले
-
शराब का अत्यधिक सेवन करने वाले
-
मसालेदार और हानिकारक खानपान की आदतें
-
खराब ओरल हाइजीन
-
HPV वायरस का संक्रमण
कब करें डॉक्टर से संपर्क?
अगर मुंह का छाला 2-3 हफ्तों में ठीक नहीं हो रहा, लगातार दर्द हो रहा है या लक्षण बढ़ रहे हैं, तो तुरंत डेंटल या कैंसर स्पेशलिस्ट को दिखाना चाहिए। शुरुआती स्टेज में पहचान और इलाज से ओरल कैंसर का खतरा काफी हद तक टाला जा सकता है।
बचाव के उपाय
-
तंबाकू, गुटखा और शराब से दूरी बनाएँ
-
मसूड़ों और दांतों की नियमित सफाई करें
-
संतुलित आहार और विटामिन C युक्त फल खाएं
-
नियमित स्वास्थ्य जांच कराते रहें
निचोड़
लंबे समय तक बने रहने वाले छाले को मामूली समस्या समझकर नज़रअंदाज़ करना खतरनाक हो सकता है। यह ओरल कैंसर का शुरुआती संकेत भी हो सकता है। समय पर जांच और सही इलाज से इस बीमारी को हराया जा सकता है।
.jpg)
0 टिप्पणियाँ