Narendra Modi Birthday: खेल जगत ने पीएम मोदी को दीं शुभकामनाएं, सिराज-जडेजा से लेकर सानिया-मनु ने कही खास बातें


 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (17 सितंबर) अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास अवसर पर न केवल देश और विदेश से शुभकामनाओं की बाढ़ आई, बल्कि खेल जगत के दिग्गजों ने भी उन्हें बधाई दी। क्रिकेट से लेकर टेनिस और शूटिंग तक, खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया और बयानों के जरिए पीएम मोदी को शुभकामनाएं दीं और उनके खेलों के प्रति योगदान को याद किया।

क्रिकेटर्स की शुभकामनाएं

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मोदी जी ने हमेशा खिलाड़ियों को प्रेरित किया है। सिराज ने लिखा कि प्रधानमंत्री का खेलों के प्रति समर्पण युवाओं को नई दिशा देता है। वहीं जडेजा ने कहा कि मोदी जी का समर्थन खेलों को वैश्विक स्तर पर पहचान दिला रहा है।

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर और दिग्गज ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने भी खास संदेश साझा किए। गावस्कर ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने खेलों के क्षेत्र में भी नई पहचान बनाई है। सहवाग ने ट्विटर पर लिखा – “आपकी ऊर्जा और दूरदृष्टि हम सभी को प्रेरित करती है।”

अन्य खेलों से भी शुभकामनाएं

भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने पीएम मोदी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार ने खिलाड़ियों की उपलब्धियों को जिस तरह सम्मानित किया है, वह अभूतपूर्व है। उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए जो नीतियां बनाई गई हैं, उनका असर नई पीढ़ी पर साफ दिखाई देता है।

शूटिंग चैंपियन मनु भाकर ने भी ट्वीट कर प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने लिखा कि मोदी जी ने हमेशा युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया है और यही कारण है कि भारत अब अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में लगातार मजबूत प्रदर्शन कर रहा है।

अनिल कुंबले और अन्य दिग्गजों के संदेश

महान स्पिनर अनिल कुंबले ने अपने संदेश में कहा कि मोदी जी की खेलों के प्रति रुचि और खिलाड़ियों से संवाद की शैली बेहद प्रेरक है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री ने कई बार व्यक्तिगत तौर पर खिलाड़ियों से मिलकर उनका उत्साह बढ़ाया।

खेलों के प्रति पीएम मोदी का दृष्टिकोण

प्रधानमंत्री मोदी हमेशा से खेलों को राष्ट्र निर्माण से जोड़कर देखते आए हैं। फिट इंडिया मूवमेंट, खेलो इंडिया योजना और ओलंपिक मिशन सेल जैसी पहलें इसी दृष्टिकोण का हिस्सा हैं। खिलाड़ियों का कहना है कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत खेल महाशक्ति बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है।

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर खेल जगत की शुभकामनाओं ने यह साफ कर दिया कि उनके योगदान को न केवल राजनीति बल्कि खेल के मैदान पर भी उतनी ही गहराई से महसूस किया जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ