त्योहारों का सीजन शुरू होते ही ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज तेजी से बढ़ जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए गूगल (Google) ने अपने लोकप्रिय ईमेल प्लेटफॉर्म Gmail में एक बड़ा बदलाव किया है। कंपनी ने नया Purchases Tab लॉन्च किया है, जिसकी मदद से यूजर्स को ऑनलाइन शॉपिंग से जुड़ी सभी जानकारी — जैसे ऑर्डर डिटेल्स, शिपमेंट ट्रैकिंग और डिलीवरी अपडेट्स — अब एक ही जगह पर आसानी से मिल जाएगी।
शॉपिंग करने वालों के लिए बड़ी राहत
अब तक ऑनलाइन खरीदारी करने वालों को हर ऑर्डर से जुड़ी जानकारी पाने के लिए अलग-अलग ईमेल्स खंगालनी पड़ती थीं। कई बार डिलीवरी डेट्स और ट्रैकिंग नंबर्स ढूंढना मुश्किल हो जाता था। लेकिन नए Purchases Tab के आने के बाद यह समस्या खत्म हो जाएगी। यूजर को अपने सभी ऑर्डर्स की जानकारी व्यवस्थित तरीके से एक ही सेक्शन में मिलेगी।
कैसे काम करेगा नया फीचर?
जब भी कोई यूजर ऑनलाइन शॉपिंग करेगा और उसकी डिलीवरी से जुड़ा मेल Gmail पर आएगा, वह ऑटोमैटिक रूप से Purchases Tab में चला जाएगा। यहां पर यूजर्स को ऑर्डर का नाम, प्रोडक्ट की डिटेल, अनुमानित डिलीवरी डेट और शिपमेंट की स्थिति (shipped, out for delivery, delivered) दिखाई देगी। इसके साथ ही, किसी भी प्रोडक्ट पर क्लिक करके सीधे उस ई-कॉमर्स वेबसाइट पर ट्रैकिंग लिंक भी खोला जा सकेगा।
त्योहारों को ध्यान में रखकर लॉन्च
गूगल ने इस फीचर को खासतौर पर त्योहारों के सीजन से ठीक पहले पेश किया है। भारत जैसे देशों में दिवाली, नवरात्रि और क्रिसमस पर ऑनलाइन शॉपिंग में जबरदस्त उछाल आता है। ऐसे समय पर यह फीचर ग्राहकों के लिए काफी उपयोगी साबित होगा क्योंकि उन्हें अपने ऑर्डर्स की जानकारी अलग-अलग ईमेल्स में खोजने की झंझट नहीं करनी पड़ेगी।
प्रोडक्टिविटी भी होगी आसान
यह फीचर सिर्फ ग्राहकों की सुविधा ही नहीं बढ़ाएगा, बल्कि यूजर्स की प्रोडक्टिविटी में भी मदद करेगा। अब उन्हें हर बार इनबॉक्स सर्च करने की जरूरत नहीं होगी। इससे समय की बचत होगी और शॉपिंग अनुभव और भी बेहतर बनेगा।
कब और कहां उपलब्ध होगा?
गूगल ने इसे धीरे-धीरे सभी Gmail यूजर्स के लिए रोल आउट करने का ऐलान किया है। फिलहाल यह अपडेट अमेरिका में उपलब्ध है और जल्द ही इसे अन्य देशों में भी लॉन्च किया जाएगा। भारत जैसे बड़े ऑनलाइन शॉपिंग मार्केट में इसके आने का बेसब्री से इंतजार है।
.jpg)
0 टिप्पणियाँ