भारत का इकलौता राज्य जहां नहीं चलती एक भी ट्रेन, जानिए हैरान कर देने वाली वजह

भारत विश्व का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क वाला देश है, जहां हर दिन करोड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में एक ऐसा भी राज्य है जहां आज तक एक भी ट्रेन नहीं चलती? यह राज्य है मेघालय पूर्वोत्तर भारत का खूबसूरत लेकिन रेल से वंचित राज्य।

मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग और अन्य प्रमुख शहरों तक आज भी रेलवे की सीधी पहुंच नहीं है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है यहां का पहाड़ी और दुर्गम भूगोल। गहरी घाटियाँ, घने जंगल और लगातार बारिश के कारण यहां रेलवे लाइन बिछाना एक बड़ी इंजीनियरिंग चुनौती बन गया है। साथ ही, पर्यावरणीय संवेदनशीलता और भूमि अधिग्रहण जैसे मुद्दों ने रेलवे परियोजनाओं में देरी की है।

हालांकि, केंद्र सरकार और उत्तर पूर्वी रेलवे विभाग ने हाल के वर्षों में मेघालय को रेल नेटवर्क से जोड़ने के लिए प्रयास तेज किए हैं। दिल्ली से शिलॉन्ग तक सीधी ट्रेन चलाने की योजना पर भी चर्चा चल रही है। वर्तमान में मेघालय का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन गुवाहाटी (असम) में स्थित है, जो शिलॉन्ग से लगभग 100 किलोमीटर दूर है।

इस प्रकार, मेघालय अभी भी भारत के उन अनछुए हिस्सों में शामिल है जहां रेल की सीटी नहीं गूंजती। लेकिन उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में यह खूबसूरत राज्य भी भारतीय रेल के नक्शे पर अपनी जगह बना लेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ