लिखावट बताए आपके स्वभाव का राज़!


क्या आप जानते हैं कि आपकी हैंडराइटिंग आपकी पर्सनैलिटी के राज़ खोल सकती है? जी हां, ये कोई ज्योतिष नहीं, बल्कि है ग्रैफोलॉजी Handwriting 

अगर आपकी लिखावट बड़ी है, तो आप ओपन माइंडेड और सोशल इंसान हैं। वहीं छोटी लिखावट वाले लोग होते हैं फोकस्ड और इंट्रोवर्ट।

अगर आपकी लिखावट दाएं झुकी हुई है तो आप इमोशनल और दूसरों के लिए केयरिंग हैं। बाएं झुकी हुई लिखावट दर्शाती है कि आप अपने नियमों से चलते हैं।

तेज़ लिखने वाले लोग निर्णय जल्दी लेते हैं, जबकि स्लो राइटर्स सोच-समझकर कदम रखते हैं। और हाँ, अगर अक्षर गोल-मोल हैं, तो आप क्रिएटिव हैं।

तो अगली बार जब कोई कुछ लिखे उसकी लिखावट को ध्यान से देखिए, शायद वो खुद नहीं बताए पर उसकी कलम बहुत कुछ कह रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ