ध्यान हमें आंतरिक रूप से समृद्ध बनाता है, संतोष, शांति, आनंद, साहस और स्पष्टता का होता है विकास

 

कानपुर, रुमा। कानपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (KIT) में नवागत छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित तीन दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम का समापन गरिमामय ढंग से हुआ। अंतिम दिन सभागार में लगभग 500 विद्यार्थी उपस्थित रहे।

वैश्विक आध्यात्मिक संस्था श्री रामचंद्र मिशन, हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट कानपुर को आमंत्रित किया गया था.  ध्यान प्रशिक्षक प्रदीप श्रीवास्तव ने हार्टफुलनेस इनेबल्ड लीडरशिप मास्टरी (HELM) कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों में कौशल और व्यक्तिगत विकास को बढ़ावा देने पर जोर दिया. इसी कड़ी में पहले दिन हार्टफुलनेस ध्यान के अभ्यास से विकसित होने वाली आंतरिक क्षमताओं के प्रति जागरूक किया गया. दूसरे दिन भावनात्मक संतुलन के लिए हार्टफुलनेस क्लीनिंग की तकनीक साझा की गई.


प्रशिक्षक डॉ. शाहजी अरोड़ा ने हृदयपूर्ण संवाद और प्रश्नोत्तर के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया और प्रार्थना के साथ ध्यान सत्र में आंतरिक शांति की ओर अग्रसर किया। ज़ोनल समन्वयक शालिनी श्रीवास्तव ने छात्रों को कान्हा विज़िट हेतु आमंत्रित किया। साथ ही निबंध कार्यक्रम की औपचारिकता पूरी की गई।

सुनीता  ने सामूहिक ध्यान का संचालन किया, जिससे छात्रों को शांति और सुकून का अनुभव हुआ। इस कार्यक्रम को संजोने में संजय श्रीवास्तव की विशेष भूमिका रही।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ