लेह: लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा और संविधान की छठी अनुसूची में शामिल किए जाने की मांग को लेकर रविवार को लेह में हुआ शांतिपूर्ण बंद अचानक हिंसक हो गया। प्रदर्शनकारियों ने पथराव और आगजनी की, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा।
प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी कार्यालय के बाहर खड़े एक सुरक्षा वाहन को आग के हवाले कर दिया। स्थिति बिगड़ने पर प्रशासन ने अतिरिक्त सुरक्षा बलों को मौके पर तैनात कर दिया है।
यह आंदोलन लेह एपेक्स बॉडी और करगिल डेमोक्रेटिक अलायंस के आह्वान पर किया गया था। दोनों संगठन केंद्र सरकार के साथ प्रस्तावित वार्ता को जल्द आयोजित करने की मांग कर रहे हैं। फिलहाल यह वार्ता 6 अक्तूबर को निर्धारित है, लेकिन प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार को इसे तत्काल करना चाहिए और ठोस निर्णय लेने चाहिए।
प्रदर्शन के बीच पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक के नेतृत्व में भूख हड़ताल भी 35वें दिन में प्रवेश कर चुकी है। इस भूख हड़ताल में शामिल 15 में से दो उपवासियों की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।
तनावपूर्ण हालात को देखते हुए प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है और आंदोलनकारियों से बातचीत के जरिए समाधान खोजने की उम्मीद जताई है।

0 टिप्पणियाँ