आज हम बात करेंगे एक ऐसी सब्ज़ी की, जो हर किचन में मिलती है लेकिन इसके फायदे जानकर आप इसे और ज़्यादा पसंद करने लगेंगे। जी हां, हम बात कर रहे हैं भिंडी की जिसे अंग्रेज़ी में Okra कहते हैं।
1. फाइबर से भरपूर:
भिंडी में घुलनशील फाइबर होता है, जो पाचन क्रिया को सुधारता है और कब्ज़ से राहत दिलाता है।
2. डायबिटीज़ में फायदेमंद:
भिंडी के सेवन से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है। इसका गाढ़ा रस इंसुलिन को बेहतर काम करने में मदद करता है।
3. दिमाग के लिए वरदान:
भिंडी में मौजूद फोलेट और अन्य पोषक तत्व याददाश्त बढ़ाते हैं और मानसिक थकान को दूर करते हैं।
4. दिल का रखे ध्यान:
इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स और पोटैशियम, ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखते हैं और दिल को हेल्दी बनाते हैं।
5. वजन घटाने में मददगार:
कम कैलोरी और ज़्यादा फाइबर वाली भिंडी वजन घटाने वालों के लिए परफेक्ट है।
भिंडी को ज़्यादा तेल में न पकाएं स्टीम या हल्के मसालों के साथ बनाएं ताकि इसके पोषक तत्व बरकरार रहें।
0 टिप्पणियाँ