पीएम मोदी का वाराणसी दौरा: काशी में उमड़ा उत्साह और भगवा माहौल


 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने 52वें दौरे पर काशी पहुंचे। उनके आगमन के साथ ही पूरा शहर उत्साह और श्रद्धा से सराबोर हो गया। हर ओर भगवा रंग का माहौल देखने को मिला और स्वागत में सड़कों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस मौके पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम भी मौजूद रहे, जिनका भी गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत

सुबह प्रधानमंत्री मोदी विशेष विमान से लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे। यहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक सहित वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। मुख्य सचिव और डीजीपी भी इस मौके पर मौजूद रहे।

शहर में उमड़ा जनसैलाब

प्रधानमंत्री के वाराणसी आगमन से पहले ही सुबह से ही शहर में उत्साह का माहौल था। पुलिस लाइन चौराहे से लेकर मिंट हाउस और नदेसर तक भाजपा कार्यकर्ताओं और मोदी समर्थकों की लंबी कतारें लगीं। जगह-जगह लोग पीएम मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री की एक झलक पाने को बेताब नजर आए।

गूंजे नारे और ढोल-नगाड़े

सुबह 11 बजे से ही लोग सड़क किनारे जमा होने लगे। जैसे-जैसे समय नजदीक आया, ‘मोदी-मोदी’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों से वातावरण गूंज उठा। ठीक 11:14 बजे प्रधानमंत्री मोदी का उड़खटोला पुलिस लाइन स्थित अस्थायी हेलीपैड पर उतरा। उनके पहुंचते ही भीड़ का उत्साह और बढ़ गया और ढोल-नगाड़ों की थाप पर जश्न शुरू हो गया।

प्रशासन और कार्यकर्ताओं की तैयारियां

प्रधानमंत्री के स्वागत को लेकर प्रशासन और भाजपा कार्यकर्ताओं ने व्यापक तैयारियां की थीं। सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त के बीच पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मोर्चा संभाला। पूरे शहर को तोरणद्वारों, स्वागत गेट और पोस्टरों से सजाया गया। हर सड़क और चौक पर भगवा रंग की छटा फैली हुई थी, जिससे काशी एक उत्सव स्थल की तरह दिखाई दे रही थी।

काशी का विशेष महत्व

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काशी से गहरा जुड़ाव है और यह उनका 52वां दौरा था। हर बार की तरह इस बार भी शहरवासियों ने उनका स्वागत उत्साह और आस्था से किया। काशी में पीएम मोदी के आगमन ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि यहां की जनता उन्हें अपने नेता के साथ-साथ परिवार का हिस्सा मानती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ