चेहरे की खूबसूरती में अगर कोई बात सबसे ज़्यादा असर डालती है, तो वो है साफ और बेदाग त्वचा। लेकिन धूप, उम्र और हार्मोनल बदलावों की वजह से अक्सर चेहरे पर काले धब्बे या झाइयाँ (Freckles/Pigmentation) नजर आने लगती हैं। महंगे क्रीम और ट्रीटमेंट से राहत ना मिले, तो ऐसे में घरेलू नुस्खे एक भरोसेमंद उपाय बनकर सामने आते हैं।
झाइयाँ होंगी अब छूमंतर, घर की रसोई से पाएँ बेदाग त्वचा का राज़!
नींबू का रस, टमाटर का गूदा, और कच्चा आलू — ये तीन चीजें झाइयों को हल्का करने में बेहद कारगर मानी जाती हैं। नींबू में मौजूद विटामिन C त्वचा को प्राकृतिक रूप से ब्लीच करता है, जबकि टमाटर में लाइकोपीन झाइयों को हल्का करने में मदद करता है। वहीं, कच्चे आलू का रस त्वचा को ठंडक देने के साथ-साथ पिग्मेंटेशन कम करता है।
इसके अलावा, हल्दी और दूध का फेसपैक भी झाइयों को कम करने में असरदार होता है। हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं और दूध त्वचा को पोषण देता है।
हालांकि, किसी भी घरेलू नुस्खे को इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट करना ज़रूरी है। और अगर झाइयाँ लगातार बढ़ रही हों, तो डॉक्टर की सलाह लेना बेहतर होगा।
0 टिप्पणियाँ