मिजोरम की पहली रेल लाइन का उद्घाटन: पीएम मोदी बोले– "आज से आइजोल रेलवे मानचित्र पर"


 

उपेक्षित से मुख्यधारा तक की यात्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मिजोरम का दौरा किया और राज्य की पहली रेल लाइन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने ऐतिहासिक घोषणा करते हुए कहा कि, “आज से मिजोरम की राजधानी आइजोल भारत के रेलवे मानचित्र पर दर्ज हो गई है। यह सिर्फ एक रेल लाइन नहीं, बल्कि विकास की नई दिशा है।”

पीएम मोदी ने कहा कि यह कदम न केवल पूर्वोत्तर की कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा, बल्कि पर्यटन और व्यापार के नए अवसर भी खोलेगा।

विपक्षी दलों पर निशाना

अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि लंबे समय तक कुछ राजनीतिक दल सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करते रहे। उनका ध्यान हमेशा उन इलाकों पर रहा जहां ज्यादा सीटें और वोट थे। लेकिन मिजोरम जैसे राज्य, जिनकी जनसंख्या कम है, वे अक्सर उपेक्षित रह गए।

मोदी ने कहा, “हमारी सरकार का दृष्टिकोण अलग है। जो पहले हाशिए पर थे, उन्हें हम मुख्यधारा में ला रहे हैं। जो कभी उपेक्षित थे, अब वे सबसे आगे हैं।”

विकास की नई संभावनाएं

प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि रेल लाइन के शुरू होने से मिजोरम के युवाओं को रोज़गार और उद्यमिता के अधिक अवसर मिलेंगे। राज्य के किसानों और व्यापारियों के लिए भी यह बड़ा लाभ साबित होगा, क्योंकि अब उनके उत्पाद आसानी से राष्ट्रीय बाज़ार तक पहुंच पाएंगे।

उन्होंने बताया कि मिजोरम को रेलवे, सड़क और डिजिटल नेटवर्क से जोड़ने की दिशा में केंद्र सरकार लगातार काम कर रही है।

पूर्वोत्तर पर खास फोकस

पीएम मोदी ने कहा कि पूर्वोत्तर के राज्यों के विकास को लेकर केंद्र की प्रतिबद्धता अटूट है। पहले जहां इन इलाकों को दूर-दराज और उपेक्षित माना जाता था, वहीं अब इन्हें ‘न्यू इंजन ऑफ़ ग्रोथ’ के रूप में देखा जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ