पेटल गहलोत कौन हैं?

संयुक्त राष्ट्र में भारत की सशक्त आवाज

पेटल गहलोत भारतीय विदेश सेवा (IFS) की अधिकारी हैं और वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र (UN) में भारत के स्थायी मिशन से जुड़ी हुई हैं। हाल ही में वह सुर्खियों में आईं जब उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 80वें सत्र में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के झूठे दावों का करारा जवाब दिया।

पाकिस्तान को दिया करारा जवाब

शहबाज शरीफ ने अपने भाषण में कश्मीर को लेकर पुराने आरोप दोहराए, जिन पर 33 वर्षीय पेटल गहलोत ने दृढ़ और तथ्यों पर आधारित प्रतिक्रिया दी। उन्होंने पाकिस्तान की असलियत दुनिया के सामने रखी और साफ कहा कि पाकिस्तान की पहचान आतंकवाद और हिंसा को बढ़ावा देने से जुड़ी है।

आत्मविश्वास से भरी भारतीय बेटी

कम उम्र में ही पेटल गहलोत ने जिस आत्मविश्वास, ज्ञान और तेज़ सोच के साथ भारत का पक्ष रखा, उसने हर भारतीय को गर्व महसूस कराया। उनका यह भाषण इस बात का प्रतीक है कि भारत की नई पीढ़ी के डिप्लोमैट्स अब किसी भी वैश्विक मंच पर मजबूती से अपनी आवाज बुलंद करने में सक्षम हैं।

भारत की नई कूटनीतिक पहचान

पेटल गहलोत का नाम अब उन भारतीय राजनयिकों की सूची में शामिल हो गया है जो न सिर्फ तथ्यों से बात करते हैं बल्कि भारत की मजबूत छवि को भी वैश्विक मंच पर पेश करते हैं। उन्होंने दिखा दिया कि भारत अब अंतरराष्ट्रीय राजनीति में और भी दृढ़ता के साथ अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ